Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rising Rajasthan Investment summit 2024: CM भजनलाल शर्मा का बड़ा कदम, साउथ कोरिया से राजस्थान में निवेश लाने की पहल

Rajasthan Global Investment Summit 2024: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024' के लिए साउथ कोरिया और जापान यात्रा पर हैं।  इस समिट के माध्यम से राज्य में ज्यादा से ज्यादा विदेशी निवेश लाने का लक्ष्य है। 

Rising Rajasthan Investment summit 2024: CM भजनलाल शर्मा का बड़ा कदम, साउथ कोरिया से राजस्थान में निवेश लाने की पहल

Jaipur global investment summit 2024: राजस्थान को नये मुकाम तक पहुंचाने के लिए भजनलाल सरकार एक्टिव मोड पर दिखाई दे रही है। 11 दिंसबर को राज्य में होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 की तैयारियां शुरू हो गई है। इस बार सरकार का लक्षय सूबे में ज्यादा से ज्यादा विदेशी निवेशकों को आकर्षित करना है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रतिनिधिमंडल के साथ साउथ कोरिया के लिए रवाना हुए हैं। जहां वह 9-14 सिंतबर तक रहेंगे और इंटरनेशनल निवेशकों से मिलेंगे। यात्रा के दौरान वह जापान भी जाएंगे। इस समिट से कोशिश की जा रही है कि राज्य में ज्यादा से ज्यादा निवेश हो और युवाओं को रोजगार दिया जा सके। 

ये भी पढ़ें- अब मुफ्त में करें ट्रेन में सफर, ऐसे चुटकियों में बुक हो जायेगा बिना पैसे का टिकट, मन न हो तो प्लेन का टिकट..

उच्चस्तरीय टीम के साथ हुए रवाना भजनलाल शर्मा 

बता दें, भजनलाल शर्मा के साथ उच्च स्तरीय टीम रवाना हुई है। जिसमें डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा, मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल, राजस्थान सरकार उद्योग-वाणिज्य विभाग के शासन सचिव अजिताभ शर्मा शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल जापान-कोरिया की टॉप कंपनी सैमसंग, हिताची, डाइकिन, बेल्टेक्नो, पास्को इंटरनेशनल से मुलाकात कर निवेश पर चर्चा करेगा। 

साउथ कोरिया की राजधानी में मीटिंग

उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल सीएम भजनलाल के नेतृ्त्व में जापान में प्रवासी राजस्थानियों (NRR) के समूह से मुलाकात करेगा और कार्यक्रमों में हिस्सा लेगा। इसके अलावा,प्रतिनिधिमंडल साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में निवेशकों के साथ टू राउंड टेबल मीटिंग करेगा। जहां पहला सेशन टूरिज्म एसोशिएन तो दूसरा कोरियन स्टोन एसोसिएशन के साथ होगा। 

भारत के कई शहरों में होगा ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 

गौरतलब है, भजनलाल सरकार ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के लिए ज्यादा से ज्यादा ग्लोबल निवेशकों को राजस्थान में निवेश के लिए आकर्षित करना चाहती है। इसी सिलसिले में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के कई सेशन भारत के बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, हैदरबाद और चेन्नई में आयोजित किए जाएंगे। बता दें, बीते महीने मुंबई में समिट की पहली घरेलू मीटिंग आयोजित की गई थी जहां 4.5 लाख करोड़ के निवेश पर साइन किये गए थे। वहीं साउथ कोरिया, जापाना, यूके, जर्मनी, यूएई, कतर, सऊदी अरब सिंगापुर जैसे देशों में इन्वेस्टर्स मीट आयोजित की जाएगी।  

कब है राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024?

बता दें, राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन 9-11 दिसंबर को जयपुर में होगा। राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन (बीआईपी), और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) के सहयोग से इस त्रिदिवसीय समिट का उद्देश्य देश-विदेश की कंपनियों और निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए प्रेरित करना है। समिट में कृषि, अक्षय ऊर्जा, शिक्षा, ऑटो, ईवी, पर्यटन, स्टार्टअप, और आईटी जैसे क्षेत्रों पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे।