Sikar News: मुसीबत का सबब बनी बारिश ! बारिश से सीकर हुआ पानी पानी
शहर में करीब आधा घंटा हुई मूसलाधार बरसात ने नगर परिषद के दांवों की पोल खोल कर रख दी है। बरसात का पानी दुकानों और घरों में घुस गया है।
सीकर जिला मुख्यालय पर आज इंद्रदेव की मेहरबानी हुई है। पिछले एक हफ्ते से रिमझिम बरसात के बाद आज हुई मूसलाधार बरसात से जहां शहर के निचले इलाके जलमग्न हो गए, वहीं पानी भराव के चलते वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इसे भी पढ़िये - सेना के जवान संग तालिबानियों जैसा सलूक ! राज्यवर्धन राठौड़ ने सांगानेर पुलिस के इस रवैए पर जमकर लगाई फटकार
नगर परिषद के दावों की पोल खुली
शहर में करीब आधा घंटा हुई मूसलाधार बरसात ने नगर परिषद के दांवों की पोल खोल कर रख दी है। बरसात का पानी दुकानों और घरों में घुस गया है। हालात यह बन गए हैं कि नवलगढ़ रोड और पिपराली रोड सहित शहर के निचले हिस्से पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं।
आधा घंटे की बारिश में हालत खराब
हालांकि बरसात का दौर आधे घंटे ही चला है। अगर लगातार मूसलाधार बरसात होती तो शहर के हालात बिगड़ जाते। जिला प्रशासन ने भले ही कंट्रोल रूम स्थापित कर रखा हो, लेकिन वह कंट्रोल रूम महज एक औपचारिकता का बना हुआ है।
रिपोर्ट- सुधीर पाल