सीकर में पुलिस गाड़ी और डंपल की भीषण टक्कर, पुलिस जवानों की मौत से छाई शोक की लहर, देखें वीडियो
राजस्थान के सीकर जिले से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। मंगलवार को सीकर के पाटन थाना इलाके में डंपर और पुलिस की गाड़ी भिड़ंत हो गई। जानकारी के मुताबिक, इसमें दो पुलिस जवानों, ड्राइवर भंवर और महिपाल सिंह की मौके पर हुई मौत हो गई। हादसे से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हैं, जिन्हें देखकर दुर्घटना कितनी भीषण रही होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
ब्यूरो रिपोर्ट: राजस्थान के सीकर जिले से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। मंगलवार को सीकर के पाटन थाना इलाके में डंपर और पुलिस की गाड़ी भिड़ंत हो गई। जानकारी के मुताबिक, इसमें दो पुलिस जवानों, ड्राइवर भंवर और महिपाल सिंह की मौके पर हुई मौत हो गई। हादसे से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हैं, जिन्हें देखकर दुर्घटना कितनी भीषण रही होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
ब्यूरो रिपोर्ट के मुताबिक, ये एक्सीडेंट नीमकाथाना के पाटन थाना इलाके के रामपुरा की घाटी में हुआ। जहां पर कंक्रीट से भरा हुआ एक ओवरलोड डंपर पुलिस की गाड़ी पर पलट गया। इस दुर्घचना के बारे में पता चलते ही आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस वालों की मौत की खबर से पुलिस विभाग में शोक की लहर छाई हुई है। मौजूदा समय में पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।