राजस्थान में अजीबो गरीब मामला, अधिकारी बनने के लिए पत्नी मांग रही तलाक, फर्जी केस में फसाने की भी धमकी
राजस्थान के जयपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक महिला कलेक्टर बनना चाहती है और उसके लिए वो पति से तलाक मांग रही है। पति ने जब तलाक देने से इनकार किया तो अब पत्नी झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दे रही है।
राजस्थान के जयपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है।यहां एक महिला कलेक्टर बनना चाहती है।और उसके लिए वो पति से तलाक मांग रही है।पति ने जब तलाक देने से इनकार किया तो अब पत्नी झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दे रही है।आरोप ये भी है कि अब तक पति ही उसकी सारी पढ़ाई का खर्च उठाता था लेकिन जब पत्नी को कलेक्टर बनने की सनक सवार हुई तो अब वो पति से तलाक चाहती है।फिलहाल मामला पुलिस के पास पहुंच चुका है।
युवक ने पुलिस को बताई सारी कहानी
पुलिस के अनुसार कालवाड़ के रहने वाले युवक ने 11 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि वह फोटोग्राफर है। दिसंबर 2013 में फोटोग्राफी के काम के चलते प्रतापगढ़ गया था। इस दौरान वहां पर उसकी मुलाकात नीतू नाम की एक युवती से हुई और साल 2016 में वह युवती पढ़ाई करने जयपुर आ गई।
युवक उठाता था पढाई का खर्च
इस दौरान दोनों की मुलाकात होती रही और युवती के पढ़ाई का खर्चा युवक उठाता रहा। कुछ दिनों बाद दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में वैशाली नगर में रहने लगे। साल 2021 में परिजनों की सहमति के बाद दोनों ने सगाई कर ली। इसके बाद युवती की सितंबर 2022 में टीसी कोटे से नीतू की सरकारी नौकरी लग गई।
2023 में हुआ था दोनों का विवाह
नौकरी लगने के बाद नीतू ने कहा कि वह यूपीएससी एक्जाम क्लियर करेगी। उधर सगाई के बाद युवक ने शादी के लिए कहा तो युवती ने मना कर दिया और फोन करके कहा कि अगर यूपीएससी एग्जाम तैयारी करने में मेरा साथ दोगे तो मैं शादी के लिए तैयार हूं। इसके बाद दोनों ने 2023 में हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी कर ली और दोनों जयपुर आ गए।
तलाक कोटे से बनना चाहती है अधिकारी
युवती ने युवक से कहा कि एक साल बाद आपसी सहमति से तलाक ले लेंगे और यूपीएससी में तलाक कोटे से अधिकारी बन जाएगी। युवक ने जब इस बात का कोई जवाब नहीं दिया तो युवती प्रतापगढ़ चली गई। शादी के डेढ़ महीने बाद नीतू ने उसे मोबाइल पर बात करना भी बंद कर दिया और बात करने के लिए बोलने पर बार-बार तलाक के लिए पूछने लगी।
एनिवर्सरी तभी माउंगी जब तलाक दोगे
जब दोनों की शादी के 1 साल पूरे होने पर एनिवर्सरी मनाने की बात हुई तो युवती ने कहा एनिवर्सरी तभी मनाएगी, जब वह तलाक देगा। तलाक देने से मना करने पर झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवाने की धमकी दी जिसके बाद युवक करधनी थाने पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी।