Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Alwar News: शराब के नशे में फांसी लगाकर मिस्त्री ने दी जान, नहीं पता चला आत्महत्या का कारण

अलवर के एनईबी थाना क्षेत्र में 45 वर्षीय भगवान सैनी ने शराब के नशे में चारपाई की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह चिनाई मिस्त्री थे और लंबे समय से शराब का सेवन करते आ रहे थे। 

Alwar News: शराब के नशे में फांसी लगाकर मिस्त्री ने दी जान, नहीं पता चला आत्महत्या का कारण

अलवर के एनईबी थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां 45 वर्षीय भगवान सैनी ने शराब के नशे में चारपाई की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। भगवान सैनी, जो पेशे से एक चिनाई मिस्त्री थे, इन दिनों अपने घर में ही काम कर रहे थे। बीती रात वह अत्यधिक शराब का सेवन कर घर लौटे थे, जिसके बाद उन्होंने चारपाई पर लेटते ही उसकी रस्सी से फंदा बनाकर अपनी जान ले ली।

ये भी पढ़े- गैस सिलेंडर की डिलीवरी देने जा रहे पिकअप और ट्रक की हुई भीषण टक्कर, एक की हुई मौत

नशे की हालत में की आत्महत्या

मृतक के परिवार ने बताया कि भगवान सैनी लंबे समय से शराब का सेवन करते आ रहे थे। उस रात उन्होंने इतनी अधिक शराब पी ली कि होश में नहीं थे। घर पहुंचने के बाद, वे चारपाई पर लेट गए और वहीं से चारपाई की रस्सी खोलकर उसका फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजनों ने सुबह उन्हें देखा, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की सूचना मिलते ही एनईबी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि भगवान सैनी के दो पुत्र हैं, और उनके परिवार में इस घटना के बाद शोक का माहौल है। पुलिस ने घटना स्थल की जांच की और कुछ सवाल उठाए हैं, जैसे कि क्या मृतक ने खुद रस्सी खोली या वह पहले से खुली हुई थी। यह भी जांच की जा रही है कि आखिरकार क्या कारण रहा जिसके चलते उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया।

मृतक के भाई ने आत्महत्या का बताया कारण

मृतक के भाई गोविन्द का कहना है कि भगवान सैनी रोज शराब पीते थे, लेकिन उस रात उन्होंने बेहद अधिक मात्रा में शराब का सेवन किया था, जिससे यह हादसा हुआ। परिवार और पुलिस को अभी तक आत्महत्या के पीछे के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के पीछे छिपे कारणों को जानने की कोशिश कर रही है।