Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Dholpur News: सोता रह गया परिवार, चोरों ने लगा दिया काम, चोरी की घटना को यूं दिया अंजाम

धौलपुर में चोरों ने एक टाइल्स व्यापारी के घर से 10 हजार रुपये नकद और सोने के गहने चोरी कर लिए। चोर घर की खिड़की के जाले काटकर घर में घुसे थे। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Dholpur News:  सोता रह गया परिवार, चोरों ने लगा दिया काम, चोरी की घटना को यूं दिया अंजाम

राजस्थान के धौलपुर में चोर लगातार पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे हैं। शहर में लगताार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। एक बार फिर कोतावाली थाना क्षेत्र स्थित मित्तल कॉलोनी में चोरों ने टाइल्स व्यापारी के घर चोरी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर से 10 हजार नकद के साथ सोने के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आपसपास लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

ये भी पढ़ें- राजस्थान SI पेपर लीक में नया मोड़, पूर्व RPSC सदस्य के बच्चे गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

घर की खड़की काट की चोरी

चोरों ने घटना को अंजाम घर की खिड़की के जाले काटकर कर दिया। ज्यादा जानकारी देते हुए  पीड़ित व्यापारी राहुल के बेटे राजकुमार ने बताया कि, हर रोज की तरह खाना खाकर सभी सोने चले गए थे। इसी बीच आधी रात को चोरों ने घर घर में घुसकर उनके कमरे की बाहर से कुंडी लगा दी, ताकि कोई बाहर न सके। इस दौरान घर पर रखा 10 हजार कैश और  एक सोने की अंगूठी और कीमती जूते चुरा कर ले गए। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने घर में रखी गाड़ी चुराने की भी कोशिश की। जिसमें चोर नाकामयाब रहे।

पुलिस चोरों की तलाश में जुटी 

वहीं पीड़िता व्यापारी ने बताया कि, चोरों ने इतनी बारीकी से घटना को अंजाम दिया कि किसी को भनक तक लगी। सुबह जब सोकर उठे और दरवाजा खोलने की कोशिश की तो बाहर गेट बंद था। किसी तरह पड़ोसियों ने दरवाजा खोला। जब कमरे से बाहर आकर देखा तो सामान फैला पड़ा था,जिसके बाद उन्होंने चोरी की शिकायत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयन किया और जल्द ही चोरों को पकड़ने की बात कही।