Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

डांग विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष की पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण, हरियाला राजस्थान की थीम पर लगाए 151 पौधे

Death anniversary of former chairman of Dang Development Board: राजस्थान के करौली में डांग विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर सत्यनारायण सिंह की पहली पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान लोगों ने 151 पौधे लगाये।

Death anniversary of former chairman of Dang Development Board: महात्मा ज्योतिबा फूले विकास संस्थान करौली के तत्वाधान में माली समाज के द्वारा डांग क्षेत्र में स्थित छात्रावास परिसर में पौधारोपण किया गया।बता दें कि डांग विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर सत्यनारायण सिंह की प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष में 151 पौधे लगाकर पर्यावरण का संदेश दिया गया। 

पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश

राजस्थान सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों एवं संस्थाओं ,कार्यालय में हरियाला राजस्थान की थीम पर पौधारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का  संदेश दिलाने का काम कर रही है। जिसको लेकर शनिवार को महात्मा ज्योतिबा फुले विकास संस्थान परिसर में माली समाज के विभिन्न संगठन महात्मा ज्योतिबा फूले विकास संस्थान ,  गोवर्धन भक्त मंडल करौली के द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए 151 पौधे संस्थान परिसर में लगाए गए।

मानव श्रृंखला बनाकर हुआ पौधारोपण

मानव श्रृंखला बनाकर एक साथ महात्मा फूले सर्किल गार्डन में विभिन्न प्रकार के फल व फूलों एवं छायादार पौधों को लगाकर संरक्षण की जिम्मेदारी ली।संस्थान अध्यक्ष प्रेम सिंह माली ने बताया कि पर्यावरण को संरक्षण व सुरक्षित रखने के लिए राजस्थान सरकार की थीम हरियाला राजस्थान के तहत संस्थान परिसर में डांग क्षेत्रीय विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर सत्यनारायण सिंह की पहली पुण्यतिथि के उपलक्ष में बोतल पाम,आम, जामुन, नींबू ,कनेर, चांदनी, सहजन आदि किस्म के पौधे रोपे गए।

डॉ सत्यनारायण सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

डॉ सत्यनारायण सिंह की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्रपट पर माली समाज के सभी प्रतिनिधियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही 151 पौधे रोप कर  समाज बंधुओ ने पर्यावरण को शुद्ध रखने का संदेश दिया गया।

संस्थान ने लिया पौधारोपण का संकल्प

महात्मा ज्योतिबा फूले विकास संस्थान के सक्रिय कार्यकर्ता गोपाल माली ने बताया कि राजस्थान सरकार की हरियाला राजस्थान की थीम के तहत छात्रावास परिसर में सगन पौधारोपण करने का संकल्प संस्थान के द्वारा लिया गया है। जिसमें विगत दिवस 800 पौधे लगाये जा चुके हैं। वहीं आज 151 पौधे समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी सदस्य एवं समाज सेवियों द्वारा डॉ सत्यनारायण सिंह की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर लगाए गए हैं।

रिपोर्ट- संदीप सिंह