Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Udaipur News: आदमखोर पैंथर की दहशत जारी, 11 दिनों में 3 की मौत से बौखलाया वन विभाग, पकड़ने में छूट रहे पसीने

उदयपुर के गोगुंदा के भेवड़िया में गुरुवार शाम को पैंथर ने एक और युवक को मार डाला। मिली जानकारी के अनुसार खुमाराम पर उस समय पैंथर ने हमला कर दिया, जब वह जंगल से घर लौट रहा था।

Udaipur News: आदमखोर पैंथर की दहशत जारी, 11 दिनों में 3 की मौत से बौखलाया वन विभाग, पकड़ने में छूट रहे पसीने

राजस्थान के उदयपुर में पैंथर के हमले से लोगों में काफी दहशत है। ये दहशत इतनी बढ़ी गई है कि लोग अकेले बाहर निकलने से भी खबरा रहे हैं। आज की बाक करें तो शाम को यहां पैंथर के हमले में एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। पिछले 11 दिनों में उदयपुर में पैंथर के हमले से मरने वालों की संख्या तीन हो चुकी है। बुधवार रात को पैंथर ने 9वीं कक्षा के छात्र के ऊपर हमला किया थी जिससे उसकी भी मौत हो गई थी और एक घटना आज शाम को गोगुंदा के भेवड़िया में हुआ।

इसे भी पढ़िये - एकलव्य स्पोर्ट्स शूटिंग सम्मान समारोह कार्यक्रम में Deputy CM दिया कुमारी ने की शिरकत, कांस्य पदक विजेता को दी बधाई

पैंथर को पकड़ने की कोशिशें नाकाम

इसके चलते स्थानीय लोग पैंथर को आदमखोर बता रहे हैं। वहीं वन विभाग की टीम पैंथर को पकड़ने की लगातार कोशिश कर रही है। लेकिन अभी तक पैंथर को पकड़ने की तमाम कोशिशें नाकाम साबित हुई हैं।

पैंथर का एक और शिकार

उदयपुर के गोगुंदा के भेवड़िया में गुरुवार शाम को पैंथर ने एक और युवक को मार डाला। मिली जानकारी के अनुसार खुमाराम पर उस समय पैंथर ने हमला कर दिया, जब वह जंगल से घर लौट रहा था। पैंथर के हमले से खुमाराम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आबादी से सटे इलाके में पैंथर की लगातार आवाजाही से ग्रामीण अकेले बाहर निकलने से भी खबरा रहे हैं।

कई कोशिशों के बाद भी नहीं बची जान

ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों और पुलिस को जानकारी दी कि बुधवार को उंडीथल में पैंथर ने एक नाबालिग 9वीं कक्षा की छात्रा पर हमला कर दिया था जिससे बच्ची की मौत हो गई थी। आज शाम पैंथर लोगों के सामने ही एक व्यक्ति को लेकर जंगलों की ओर भाग रहा था और कई ग्रामीणों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन पैंथर ने उस व्यक्ति पर हमला कर उसे मार डाला।