बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर भाई को जलाया जिंदा !, रच डाली ऐसी साजिश...पढ़िए क्या है पूरा मामला
डूंगरपुर के बिछावाड़ा थाना क्षेत्र में 48 वर्षीय व्यक्ति का शव अधजली हालत में मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। व्यक्ति का अधजला शव घर के दरवाजे के पीछे पड़ा था।
डूंगरपुर के बिछावाड़ा थाना क्षेत्र में 48 वर्षीय व्यक्ति का शव अधजली हालत में मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। व्यक्ति का अधजला शव घर के दरवाजे के पीछे पड़ा था। घर का सामान भी जला हुआ था। महेंद्र गमेती ने पिता की हत्या का संदेह जताते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
ये भी पढ़िए- राजस्थान बीजेपी प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल ने कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप, मेरी जान को खतरा....उसके लिए सिर्फ....
महेंद्र ने बताया कि उसके पिता कावजी गमेती 26 अगस्त को खाना खाने के बाद सड़क पार दूसरे मकान में सोने चले गए। बेटे ने बताया कि अगली सुबह वे वापस नहीं लौटे। ऐसे में भाणेज अहारी उन्हें देखने गए। उसने देखा कि उनका शव दरवाजे के पीछे अधजली हालत में पड़ा था और घर का सामान भी जला हुआ था। इसके बाद उसने परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने 27 अगस्त को बिछावाड़ा थाने में सूचना देकर मामले में मुकदमा दर्ज कराया। अनैतिक संबंधों की मिली सूचना
इसी बीच पुलिस को मृतक की बहन निर्मला उर्फ मंजुला के किसी अन्य व्यक्ति से अनैतिक संबंधों की सूचना मिली। पुलिस ने जब इस संबंध में मृतक की बहन से सख्ती से पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया। पता चला कि निर्मला की शादी देवीलाल अहारी से हुई थी, लेकिन वह दरियापाड़ा निवासी लक्ष्मण गमेती से प्रेम करती थी। यही बात निर्मला के भाई कावजी गमेती को परेशान करती थी। कावजी उनके प्रेम संबंधों में बाधा बन रहा था, जिसे निर्मला स्वीकार नहीं करती थी।
भाई की हत्या की साजिश
आरोप है कि निर्मला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने भाई की हत्या की साजिश रची। इसी बीच निर्मला के प्रेमी लक्ष्मण ने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर रात में कावजी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इससे कावजी की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी बहन निर्मला, उसके प्रेमी और एक नाबालिग अपराधी को गिरफ्तार किया है। उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है।