Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

सगाई में खाना खाने से तीन लोगों की मौत, तीन दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

उदयपुर, जिले के कोटड़ा थाने इलाके में फूड पॉइजनिंग की वजह से महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन दर्जन से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सगाई में खाना खाने से तीन लोगों की मौत, तीन दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

राजस्थान के उदयपुर में कोटड़ा थाने इलाके में सगाई की पार्टी में खाना खाने की वजह से तीन दर्जन से ज्यादा लोगों को फूड पाइजनिंग हो गई. जिसमें एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन दर्जन से ज्यादा लोगों नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां कई लोगों की तबीयत नाजुक बनी हुई है. अभी तक फूड पॉइजनिंग होने की वजह पता नहीं चल पाई है. 12 लोगों की तबीयत को देखते हुए उन्हें गुजरात रफर किया गया है. सूचना मिलते ही कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी अस्पताल पहुंचे. जहां मंत्री ने मरीजों से उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली. कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने बताया कि सगाई के बाद में एक कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें दूल्हा-दुल्हन के परिवार के लोग शामिल हुए थे. खाना खाने के बाद सभी लोग अपने घरों की ओर लौटें, लेकिन देर रात को तबीयत खराब हो गई. जिसमें आनन-फानन में दो-तीन लोगों की ज्यादा तबीयत खराब होने पर उन्हें भर्ती कराया गया. 

कैबिनेट मंत्री के मुताबिक फूड प्वाइजनिंग के कारण चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 35 से 40 लोग फिलहाल अस्पताल में भर्ती बताए गए है.  जिनमें से 12 लोगों को गुजरात रेफर किया गया है, क्योंकि कोटडा इलाके के नजदीक गुजरात पड़ता है. मंत्री ने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर जहां चिकित्सा विभाग की टीम जांच कर रही है तो वहीं उदयपुर से सीएमएचओ और उदयपुर जिला कलेक्टर को भी पूरी जानकारी से अवगत कराया गया है. फिलहाल दोनों ही परिवारों की लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. देखते ही देखते अस्पताल में फूड प्वाइजनिंग की घटना के बाद मरीजों की कतार लग गई. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में लोगों के स्वास्थ्य खराब होने के कारण उदयपुर से भी चिकित्सकों की टीम भेजी गई.

आधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि क्यारा में चतरा पिता पुना पारगी के घर पुत्र की सगाई के बाद का एक कार्यक्रम था. इस दौरान गांव बोर्डी कला से वधु पक्ष भी शामिल हुआ था. इस बीच लोगों का स्वास्थ्य खराब होने लगा. बड़ी संख्या में स्थानीय अस्पताल में लोगों को भर्ती कराया गया, जहां से कई पीड़ितों को गुजरात भी रेफर किया गया है. जानकारी में सामने आया कि दूषित भोजन करने से एक साथ कई लोगों की तबीयत खराब हो गई.

रिपोर्ट- संदीप सिंह