संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव, इलाके में दहशत का महौल
राजस्थान के जैसलमेर रेलवे स्टेशन के पास एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
राजस्थान के जैसलमेर रेलवे स्टेशन के पास बनी एक झोपड़ी में महिला का शव मिला। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का महौल है। वहीं जब पड़ोसियों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होनें मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की।
घटना की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया की घटनास्थल से सुराग जुटाकर जांच पड़ताल की जा रही है। FSL टीम भी जांचपड़ताल में जुटी है।
शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया
एसपी सुधीर चौधरी ने घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया।जिसके बाद जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। पुलिस ने बताया की मृतक महिला की पहचान मध्यप्रदेश की रहने वाली शिवानी के रूप में हुई है।
बाइट- सवाई सिंह,थानाधिकारी कोतवाली
रिपोर्टर- श्रीकांत