आजम खान का बना मजाक, फैंस से हुई तीखी बहसबाजी!
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 11वां मुकाबला अमेरिका और पाकिस्तान के बीच डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला गया।इस मैच में जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो है पाकिस्तन के खिलाड़ी आजम खान की।आजम खान गोल्डन डक पर आउट हुए। खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें ट्रोलिंग का जमकर सामना करना पड़ा। इस दौरान आजम खान की फैंस के साथ तगड़ी बहस भी हुई।
T-20 WORLD CUP: पाकिस्तान और अमेरिका के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला गया। जहां अमेरिका ने पाक टीम को हरा दिया। लेकिन इस मैच में सबसे ज्यादा चर्चा पाकिस्तान के खिलाड़ी आजम खान की हुई। आजम 0 रन बनाकर ही आउट हो गये।जिसके बाद उन्हें भयंकर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा।वहीं आजम खान की फैंस से तीखी बहसबाजी भी हुई।
कैसा रहा पाकिस्तान का प्रदर्शन?
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रन ही बना पाई। पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक 44 रन कप्तान बाबर आजम ने बनाए। इसके लअलावा शदाब खान ने भी 25 गेंद में 40 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 3 छक्के लगाए। अंत में शाहीन अफरीदी ने नाबाद 23 रन बनाए। नोस्टुश केन्जिगे ने अमेरिका की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। सौरभ नेत्रवल्कर को 2 सफलता मिली। इसके अलावा अली खान और जसदीप सिंह ने 1-1 विकेट झटका।
आजम खान जमकर हुए ट्रोल, फैंस से हुई बहसबाजी
पाकिस्तान के बल्लेबाज आजम खान अमेरिका के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट हो गए। हालांकि वह इससे पहले अपने आखिरी टी20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भी गोल्डन डक का शिकार हुए थे। आजम खान खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। वहीं उनकी खराब फिटनेस को लेकर भी काफी सवाल उठने लगे हैं। जब यूएसए के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट होकर आजम वापस ड्रेसिंग रूम में लौट रहे थे। तो उनकी फैंस से बहस बाजी हो गई।