बुमराह ने किया 'चोकर्स' को गुमराह, बने टी-20 वर्ल्ड कप के बादशाह, बना डाले रिकॉर्ड जो तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं न मुमकीन
Jasprit Bumrah in T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप में भारत के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी ने पूरे टूर्नामेंट में विपक्षी दलों को परेशान कर के रखा. उनकी गेंदबाजी की सबसे खास बात ये रही है कि जब टीम को विकेट की सबसे ज्यादा जरूरत थी. तब उन्होंने टीम को विकेट दिलाया.
भारत ने 17 साल बाद दोबारा टी20 विश्व कप अपने नाम कर लिया है. इस विश्व कप में भारत की तरफ से टूर्नामेंट ऑफ द प्लेयर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चुना गया. पूरे विश्व कप में बुमराह ने शानदार परफॉर्मेंस की. जिसमें सबसे खास बात उनकी ईकनॉमी रेट रहा. विश्व कप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर में बुमराह दूसरे नंबर पर रहे. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर अर्शदीप सिंह रहे. अर्शदीप सिंह ने 17 विकेट हासिल किए. लेकिन बुमराह सबसे ज्यादा कंजूस बॉलर साबित हुए. उन्होंन टीम विकेट तब लेकर दिया. जब इंडिया टीम को उसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी.
बुमराह की गेंदों ने बल्लेबाजों को किया गुमराह
टी20 विश्व कप के पहले मुकाबले से ही जसप्रीत बुमराह शानदार फॉर्म में दिखाई दिए. पूरे टूर्नामेंट में बुमराह की सबसे खास बात उनका ईनकॉमी रेट में रहा. जो विश्व कप में सबसे शानदार रहा. उन्होंने टीम को विकेट तब दिलाए. जब टीम को उसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. इस वर्ल्ड कप की शुरूआत भारत ने आयरलैंड के खिलाफ पहला मैच से की थी. जिसमें भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी, बुमराह ने इस मुकाबले में 3-1-6-2 का बॉलिंग स्पेल किया, जिसके कारण भारतीय टीम ने आयरलैंड को एकतरफा तरीके से हराया. बुमराह को उनके प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब दिया. इसके बाद भारत ने दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. जिसमें बुमराह ने एक बार फिर मैच जिताऊ बॉलिंग की और 3 विकेट झटककर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता. खास बात यह रही कि बुमराह ने उस मैच में पहले बाबर आजम (13), फिर मोहम्मद रिजवान (31) को आउट किया. इसके बाद अंत में इफ्तिखार अहमद (5) को भी आउट कर लो स्कोरिंग मैच में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. अमेरिका के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवरों में 25 रन दिए और कोई विकेट नहीं मिला. इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ बुमराह फिर एक बार खतरनाक फॉर्म में दिखे. यहां तो उन्होंने 4-1-7-3 का बॉलिंग स्पेल किया.
इसके बाद बुमराह ने बांग्लादेश को भारत के खिलाफ भी भारत को बेहद जरूरी समय पर ब्रेक थ्रू दिलाया. जब नजमुल हसन शांतो (40) सेट लग रहे थे. बुमराह ने बांग्लादेशी टीम के खिलाफ 4 ओवरों में 13 रन देकर 2 विकेट लिए. ऐसा ही काम उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में किया, जब ट्रेविस हेड (76) पूरे रंग में नजर आ रहे थे तब भी बुमराह ने अपनी स्लोअर गेंद पर रोहित शर्मा को कैच आउट कर मैच का रुख भारत की दिशा में मोड़ दिया. खास बात यह रही कि बुमराह का यह उस मैच का एकमात्र विकेट था. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में बुमराह ने फिल सॉल्ट को क्लीन बोल्ड किया, वहीं जोफ्रा ऑर्चर को क्लीन बोल्ड कर मैच फिनिश किया.
फाइनल में भी बुमराह ने किया शानदार प्रदर्शन
टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भी बुमराह की शानदार बॉलिंग देखने को मिली. फाइनल मैच में बुमराह ने 4 ओवर में 18 रम देकर 2 विकेट लिये. सबसे पहले बुमराह ने रीजा हेंड्रिक्स को क्लीन बोल्ड किया. फिर 18वें ओवर में मार्को जानसेन को बोल्ड किया. बुमराह ने 18वें ओवर में सिर्फ 2 रन दिए, जिसके बाद फाइनल मैच पूरी तरह से भारत की गिरफ्त में आ गया. बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 8 मैचों में 4.17 की इकोनॉमी रेट से 15 विकेट लिए. बुमराह को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया.