Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

भारत बना चैंपियन, जीत के बाद पहले विराट कोहली फिर आधे घंटे बाद रोहित शर्मा ने ली T20 से रिटायरमेंट

Virat Kohli and Rohit Sharma took Retirement from T20 Match: भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।इसी के साथ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शार्मा और विराट कोहली ने T20 मैच से संन्यास का ऐलान भी कर दिया।

भारत बना चैंपियन, जीत के बाद पहले विराट कोहली फिर आधे घंटे बाद रोहित शर्मा ने ली T20 से रिटायरमेंट

Virat Kohli and Rohit Sharma took Retirement from T20 Match: T20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 29 जून को खेला गया। दोनों टीमों के बीच का मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक था। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को धूल चटाकर जीत की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। वहीं मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ने टी20 मैच से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया और उसके आधे घंटे बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी20 से रिटायरमेंट लेने का फैसला सुना दिया। ये पल भारतीय क्रिकेट फैंस के लिये काफी ज्यादा भावुक करने वाले रहें।

 काफी भावुक रहें रोहित के लिए ये पल

रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा, ” यह मेरा आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच भी था । इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता। मैंने इस फॉर्मेट के हर पल का लुत्फ उठाया है। मैंने भारत के लिए अपने करियर की शुरुआत इसी फॉर्मेट में खेलते हुए की थी और यही मैं चाहता था। मैं विश्व कप जीतना चाहता था।”

 विराट कोहली ने भी किया रिटायरमेंट का ऐलान

 विराट कोहली ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार लेने के बाद टी20 मैच से रिटायरमेंट लेने का फैसला सुना दिया। इस दौरान विराट काफी ज्यादा भावुक नजर आयें।साथ ही विराट के फैंस भी काफी ज्यादा इमोशनल हुए। आपको बता दें की विराट कोहली ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप था, यह वही है जो हम हासिल करना चाहते थे। कोहली की आवाज गर्व और राहत से गूंज रही थी। उन्होंने आगे कहा- एक दिन आपको ऐसा लगता है कि आप रन नहीं बना सकते और ऐसा हो जाता है, भगवान महान है। यह भारत के लिए खेलने वाला मेरा आखिरी टी20 मैच था। हम वह कप उठाना चाहते थे।

दो महान खिलाड़ियों के शानदार करियर का अंत

क्रिकेट जगत में दो महान खिलाड़ियों के शानदार टी20 करियर का अंत हो गया। ये पल भारतीय क्रिकेट फैंस के लिये काफी ज्यादा भावुक कर देने वाला पल रहा। विराट कोहली और रोहित शर्मा के फैंस का दर्द साफ झलकता दिखाई दिया।एक दशक से अधिक समय तक भारतीय टीम के लिए ताकत का स्तंभ रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा का टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेना एक भावुक पल है।