भारत को मिल गई 'लेडी बुमराह', स्कूल यूनिफॉर्म में हूबहू कॉपी किया एक्शन, बल्लेबाज रह गया दंग
बुमराह अपनी तूफानी गति और बेहतरीन यॉर्कर गेंदों के लिए जाने जाते हैं। सटीक लाइन-लेंथ के साथ फेंकी गई उनकी गेंदें बल्लेबाजों को परेशान करती हैं। बुमराह की तरह ही बल्लेबाज भी उनके एक्शन की नकल करने वाली लड़की के सामने असहज दिखे।
भारत के जसप्रीत बुमराह को इस समय के सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी ही टी20 वर्ल्ड कप-2024 में भारत की जीत का कारण बनी। बल्लेबाजों के लिए बुमराह को खेलना मुश्किल है और इसकी एक बड़ी वजह बुमराह का बॉलिंग एक्शन है। उनके एक्शन की नकल करना मुश्किल है। हालांकि, एक छोटी बच्ची ने उनके एक्शन की हूबहू नकल की है।
इसे भी पढ़िये - IPL में विराट कोहली के विकेट ने कैसे जसप्रीत बुमराह के करियर को हमेशा के लिए बदल दिया
बुमराह अपनी तूफानी गति और बेहतरीन यॉर्कर गेंदों के लिए जाने जाते हैं। सटीक लाइन-लेंथ के साथ फेंकी गई उनकी गेंदें बल्लेबाजों को परेशान करती हैं। बुमराह की तरह ही बल्लेबाज भी उनके एक्शन की नकल करने वाली लड़की के सामने असहज दिखे।
वायरल वीडियो में दिखी ‘लेडी बुमराह’
हाल ही में एक पाकिस्तानी बच्चे का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह बुमराह के एक्शन की नकल करता हुआ दिखाई दिया था। अब एक स्कूली छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह जसप्रीत बुमराह के एक्शन की नकल करती हुई दिखाई दे रही है। बल्लेबाज इस खतरनाक गेंद को खेल नहीं पाया और पूरी तरह से पिट गया। इस लड़की को सोशल मीडिया पर लेडी बुमराह कहा जा रहा है।
Jasprit Bumrah is inspiring the next generation of Indian cricketers. ?
— DW Hindi? (@DWHindi007) August 17, 2024
? An all time Great in World cricket.pic.twitter.com/paPZ9PJG03
ब्रेक पर हैं जसप्रीत बुमराह
30 वर्षीय भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से ब्रेक पर हैं। हाल ही में उन्हें श्रीलंका दौरे पर व्हाइट बॉल क्रिकेट से आराम दिया गया था। वहीं, टीम इंडिया अगले महीने 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलने जा रही है। हालांकि, बुमराह के इस सीरीज में भी खेलने की संभावना कम ही है। लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड सीरीज से वह वापसी कर सकते हैं।