Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

शिवम दुबे के खराब प्रदर्शन ने फैंस को किया नाराज, क्या रिंकू सिंह को मिलेगा शिवम की जगह मौका?

टी-20 विश्व कप में रिंकू सिंह की जगह शिवम दुबे को शामिल करना क्या भारतीय क्रिकेट टीम के लिये भारी पड़ रहा है। क्योंकि भारत पाकिस्तान के बीच खेले गये टी-20 वर्ल्ड कप मैच में जिस तरह का फॉर्म शिवम दुबे का रहा।उसने क्रिकेट फैंस को निराश कर दिया।अब बड़ा सवाल ये भी उठ रहा है की क्या शिवम दुबे की जगह रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है।

शिवम दुबे के खराब प्रदर्शन ने फैंस को किया नाराज, क्या रिंकू सिंह को मिलेगा शिवम की जगह मौका?

T-20 WORLD CUP: भारत पाकिस्तान के बीच खेला गया टी-20 का महामुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक रहा। टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान की एक बड़ी चुनौती नजर आई। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 119 रनों पर सिमट गई।पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे टीम इंडिया के बल्लेबाज बेबस और लाचार नजर आए। विराट कोहली, रोहित शर्मा के अलावा शिवम दुबे काफी खराब फार्म में नजर आये।

शिवम की खराब फॉर्म के बाद लोगों ने रिंकू सिंह को किया याद

 भारत- पाकिस्तान के बीच खेले गये टी-20 मैच में शिवम दुबे ने 9 गेंदों पर सिर्फ 3 रन बनाए। शिवम दुबे के इस फ्लॉप शो के बाद क्रिकेट फैंस का कहना है कि इस खिलाड़ी की जगह रिंकू सिंह को तवज्जो देना चाहिए था।दरअसल, आईपीएल के शुरूआती मैचों में शिवम दुबे ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन उसके बाद लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।

पिछली 8 पारियों में शिवम दुबे का शर्मनाक प्रदर्शन

आंकड़ें बताते हैं कि इस साल मई के बाद से शिवम दुबे का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है।पिछली 8 पारियों में शिवम दुबे 30 रन भी नहीं बना सके हैं। दरअसल, इस बल्लेबाज ने क्रमशः 0, 0, 21, 18, 7, 14, 0 और 3 रन बनाए हैं। इस दौरान शिवम दुबे का सर्वाधिक स्कोर 21 रन रहा है। इस तरह शिवम दुबे ने 8 मैचों में 63 रननबनाए हैं। इससे पहले आईपीएल के बीच में टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान किया गया। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम में रिंकू सिंह के ऊपर शिवम दुबे को तवज्जो मिली, जिसके बाद खूब सवाल उठे थे।

पाकिस्तान के खिलाफ नहीं चला शिवम का बल्ला
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की स्थिति अच्छी नहीं थी और उस वक्त टीम को शिवम से बेहतर पारी की उम्मीद थी, लेकिन शिवम इस मौके का फायदा नहीं उठा सके। शिवम का कैच नसीम शाह ने अपनी ही गेंद पर लपका। शिवम एक बार फिर प्रभाव छोड़ने में असफल रहे। इससे पहले, बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में भी शिवम बल्ले से प्रदर्शन करने में विफल रहे थे। आयरलैंड के खिलाफ टीम के पहले मैच में शिवम को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। 

रिंकू की जगह शिवम को मिली थी टी-20 में जगह

माना जा रहा था कि पिछले कुछ महीने से लगातार भारतीय टीम का हिस्सा रहे रिंकू सिंह वैश्विक टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे और फिनिशर की भूमिका अदा करेंगे। हालांकि, टूर्नामेंट के लिए घोषित हुई 15 सदस्यीय टीम में रिंकू का नाम शामिल नहीं था और शिवम दुबे भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे थे। कप्तान रोहित ने शिवम को टीम में लेने के फैसले का बचाव किया था और कहा था कि वह दूसरे विकल्प पर विचार करना चाहते थे जो मध्य ओवरों में स्वत्रंत होकर खेले। रोहित ने साथ ही बताया था कि शिवम का चयन आईपीएल में उनके शुरुआती कुछ मैचों के आधार पर हुआ है। 

क्या शिवम की जगह फिर मिलेगा रिंकू सिंह को मौका?

शिवम दुबे के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद अब सवाल उठाये जा रहे हैं की क्या रिंकू दुबे को टी-20 टीम में शामिल किया जायेगा।क्या शिवम की जगह रिंकू सिंह को टीम मौका देगी। हालांकि इसे लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है, लेकिन आगे क्या होता है ये देखने वाली बात होगी।