Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

T-20 WORLD CUP: भारत पाकिस्तान के मैच पर बारिश का साया! क्या कैंसिल हो जायेगा मैच?

भारत पाकिस्तान के बीच 9 जून को टी-20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला खेला जायेगा।क्रिकेट प्रेमियों के लिये ये दिन खाफी खास है।लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क में खेले जाने वाले भारत पाकिस्तान मैच पर बारिश की मार पड़ सकती है।

T-20 WORLD CUP: भारत पाकिस्तान के मैच पर बारिश का साया! क्या कैंसिल हो जायेगा मैच?

T-20 WORLD CUP: भारत पाकिस्तान का मैच 9 जून रविवार को न्यूयॉर्क के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा। भारतीय समय के मुताबिक ये मैच रात 8 बजे खेला जायेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस महामुकाबले पर बारिश का साया है। मौसम वेबसाइट एक्यू वेदर डॉट के मुताबिक मैच वाले दिन बारिश के आसार हैं।

बारिश बिगाड़ देगी भारत पाकिस्तान का खेल

भारतीय टीम टी20 विश्व कप के अपने दूसरे मैच में नसाउ काउंटी स्टेडियम में पाकिस्तान से भिड़ेगी।स्थानीय समय के मुताबिक यह मैच सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। जब न्यूयॉर्क में मुकाबला शुरू होगा।एक्यूवेदर के मुताबिक न्यूयॉर्क के समय के मुताबिक सुबह 11 बजे 51 प्रतिशत बारिश के आसार हैं।यानी मुकाबला शुरू होने के आधे घंटे बाद बारिश खलल डाल सकती है। इसके अलावा मैच वाले दिन तड़के भी बारिश हो सकती है।

मैच के दौरान हुई बारिश तो क्या होगा नुकसान ?

भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मुकाबला अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ तो दोनों टीमों को एक एक अंक बांट दिए जाएंगे। लीग स्टेज के मुकाबलों के लिए रिजर्व डे का प्रावधान नहीं है।आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा है।दोनों टीमें इस मुकाबले को रद्द होते हुए नहीं देखना चाहेंगी। क्योंकि दोनों टीमों के लिहाज से यह मैच अहम है। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सुपर 8 की दावेदारी को मजबूत करेगी वहीं पाकिस्तान टीम हारने के बाद सुपर 8 की दौड़ से लगभग बाहर हो जाएगी।