Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Vinesh Phogat: विनेश के अयोग्य होने पर एक्स पर लोगों ने उठाए सवाल, पीएम मोदी बोले '...व्यक्त कर पाता जो मै अनुभव कर रहा'

Vinesh Phogat Disqualified From Paris Olympics X Reaction: विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक से बाहर होने की खबर जैसे ही बाहर आई, एक्स पर भारतवासियों ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरु कर दिया है। जिसमें यूजर्स दो ओर बटे नजर आ रहे हैं।

Vinesh Phogat: विनेश के अयोग्य होने पर एक्स पर लोगों ने उठाए सवाल, पीएम मोदी बोले '...व्यक्त कर पाता जो मै अनुभव कर रहा'
Vinesh Phogat Disqualified From Paris Olympics X reaction

Vinesh Phogat Disqualified From Paris Olympics X Reaction: विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक से बाहर होने की खबर जैसे ही बाहर आई, एक्स पर भारतवासियों ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरु कर दिया है। जिसमें यूजर्स दो ओर बटे नजर आ रहे हैं। इसमें कई लोग विनेश के सपोर्ट में उतर हैं कि जब उनकी जरुरत पर नहीं खड़े हुए, तो उनपर सवाल नहीं उठाना चाहिए। तो कई लोग इसे देश और साथ ही साथ विदेश का भी फेलियर बता है। कारण है कि विनेश सिर्फ एक कदम से गोल्ड की दूरी पर थीं और अब वो सिर्फ 50 या 100 ग्राम की वजह से बाहर हो गई हैं।

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

पीएम मोदी ने भी विनेश फोगाट के लिए एक्स पर प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने ट्वीट किया कि विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज का झटका दुख देता है। काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूं। साथ ही, मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन का प्रतीक हैं। चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके पक्ष में हैं।

ये भी पढ़ें Vinesh Phogat: चकनाचूर हुआ विनेश फोगाट का मेडल जीतने का सपना, सामने आई चौंकाने वाली वजह, ओलंपिक से हुई बाहर !

तमाम लोग जाहिर पर रहे नाराजगी

विनेश का वेट कितना था?

Indian Express के @MihirVasavda की रिपोर्ट के मुताबिक विनेश का वजन मंगलवार को हुए मुकाबलों के लिए सही था। लेकिन मंगलवार रात को उसका वजन लगभग 2 किलो ज्यादा था। इस कारण विनेश पूरी रात नहीं सोई। वजन घटाने के लिए उसने Jogging, skipping, cycling की। लेकिन फाइनल मुकाबले से पहले विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा निकला।

रिकॉर्ड बनने से पहले ही टूट गया
विनेश फोगाट भारत की ऐसी पहली महिला पहलवान थी जो ओलंपिक के किसी वर्ग के फाइनल में पहुंची थीं। पुरुष वर्ग में सुशील कुमार और रवि दाहिया को ओलंपिक फाइनल खेला था, लेकिन वो रजत पदक जीत सके थे। लेकिन विनेश फोगाट के पास कुश्ती में देश का पहला गोल्ड मेडल विजेता बनने का मौका था, लेकिन महज 50 ग्राम वजन ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।