Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

आंखों में अंगारे लिए टीम इंडिया के 'दो लाल' ने लिखी पाकिस्तान की बर्बादी की कहानी, जबड़े से छीनी ऐसे जीत

T-20 World Cup: भारत पाकिस्तान के बीच खेला गया टी-20 मैच काफी ज्यादा रोमांचक रहा।वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 रनों से हरा दिया है। मौजूदा वर्ल्ड कप में भारत की यह लगातार दूसरी जीत रही।

आंखों में अंगारे लिए टीम इंडिया के 'दो लाल' ने लिखी पाकिस्तान की बर्बादी की कहानी, जबड़े से छीनी ऐसे जीत

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान के बीच 9 जून को महामुकाबला खेला गया।इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से हराया।और इतिहास में जीत दर्ज की। इस यादगार जीत का क्रेडिट टीम इंडिया 2 खिलाड़ियों को जाए तो गलत नहीं होगा।एक ने बल्लेबाजी में टीम की लाज बचाई तो दूसरे ने गेंदबाजी में ब्रेक थ्रू दिलाकर पाकिस्तान के घमंड को तोड़ दिया।

पंत ने पाकिस्तान को चटाई धूल

पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर लिया।बॉलिंग के दौरान पाक टीम को जमकर जश्न मनाने का मौका मिला, क्योंकि टीम इंडिया की शुरुआत शर्मनाक थी। रोहित-कोहली सस्ते में पवेलियन लौट गए, लेकिन मौत को मात देकर आए पंत ने खौफनाक अंदाज में बल्लेबाजी की। एक छोर से विकेटों की पतझड़ थी तो दूसरी तरफ से पंत ने खूंटा गाड़ ग्रीन आर्मी को तारे दिखा दिए। उन्होंने 31 गेंद में 42 रन की बेहतरीन पारी खेली जिसमें 6 चौके शामिल थे। इसके अलावा अक्षर पटेल ने भी 20 रन बनाए।इन पारियों की बदौलत टीम 119 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हुई।

इस भारतीय खिलाड़ी ने तोड़ा पाक का घमंड

पाकिस्तान की टीम ने शानदार शुरुआत की। भारत के हाथ से मैच फिसलता नजर आ रहा था। पाकिस्तान ने महज 1 विकेट खोकर 57 रन बना लिए थे। लेकिन 15वें ओवर में मैच की काया एक झटके में पलट गई जब बुमराह ने रिजवान को क्लीन बोल्ड कर दिया। इस विकेट के बाद मानों पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फिर गया हो।रिजवान 31 रन पर आउट हुए और फिर एक भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सका।

टीम इंडिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में 7वीं बार धूल चटाई है। इस जीत के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। टी20 वर्ल्ड कप में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में टीम इंडिया नंबर-1 पर पहुंच चुकी है।