Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

कैसरगंज से बीजेपी ने बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को उतारा मैदान में

बीजेपी ने अपनी मचअवेटेड लिस्ट में यूपी की दो सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. जिनमें से पहली सीट रायबरेली की है तो दूसरी सीट कैसरगंज की है. बता दें कि काफी समय से कैसरगंज सीट को लेकर सस्पेंस बीजेपी ने बनाए रखा. कैसरगंज की सीट पर लंबे अरसे से बृजभूषण शरण सिंह का कब्जा रहा है, लेकिन इस बार उनकी जगह छोटे बेटे करण को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि कैसरगंज की सीट पर बृजभूषण को टिकट न देने के पीछे का कारण उनके ऊपर लगे आरोप हैं.

कैसरगंज से बीजेपी ने बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को उतारा मैदान में

बीजेपी ने अपनी मचअवेटेड लिस्ट में यूपी की दो सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. जिनमें से पहली सीट रायबरेली की है तो दूसरी सीट कैसरगंज की है. बता दें कि काफी समय से कैसरगंज सीट को लेकर सस्पेंस बीजेपी ने बनाए रखा. कैसरगंज की सीट पर लंबे अरसे से बृजभूषण शरण सिंह का कब्जा रहा है, लेकिन इस बार उनकी जगह छोटे बेटे करण को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि कैसरगंज की सीट पर बृजभूषण को टिकट न देने के पीछे का कारण उनके ऊपर लगे आरोप हैं.

फिलहाल बेटे को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद बृजभूषण ने पार्टी आलाकमान को शुक्रिया अदा किया है. इस दौरान वो काफी खुश भी नजर आए हैं. बता दें कि कुश्ती संघ से जुड़े विवादों में फंसने के बाद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगा है जिसकी वजह से पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है.

छह बार के सांसद हैं बृजभूषण

कैसरगज की सीट से बृजभूषण शरण सिंह निवर्तमान सांसद हैं. कुल मिलाकर वो यहां से छह बार सांसद रह चुके हैं. बीजेपी के अलावा वह सपा के टिकट पर भी चुनाव जीत चुके हैं. आरोपों के चलते अब उन्हें सांसद का चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिला तो उन्होंने यहां छोटे बेटे करण को टिकट दिलायी.

कल करेंगे नामांकन

बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण कल अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं. इस दौरान कल उनके साथ उनके पिता और कैसरगंज से निवर्तमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी मौजूद रहेंगे.

बृजभूषण के परिवार में कौन कौन है

बृजभूषण की पत्नी का नाम केतकी सिंह है. दोनो की 11 जून 1981 को शादी हुई थी. उनके तीन बेटे और एक बेटी हैं. एक बेटे शक्ति सिंह की मौत हो चुकी है. बड़े बेटे प्रतीक गोंडा सदर से मौजूदा विधायक हैं. वहीं  करण भूषण भारतीय कुश्ती संघ की अध्यक्ष हैं. वो डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी भी हैं. बृजभूषण की बेटी शालिनी सिंह आर्टिस्ट हैं. फिलहाल वह NAFED के चेयरमैन हैं.