Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

यूपी में गर्मी तोड़ देगी सारे रिकॉर्ड, इन जिलों में हीटवेव और वार्म नाइट का जारी हुआ अलर्ट!

उत्तर प्रदेश में रहने वालों के लिये एक बार फिर गर्मी से सावधान होने का अलर्ट जारी किया गया है। यूपी में आज यानी 8 जून को तपा देने वाली गर्मी पड़ेगी।जो एक बार फिर लोगों का हाल बेहाल करने वाली है।

यूपी में गर्मी तोड़ देगी सारे रिकॉर्ड, इन जिलों में हीटवेव और वार्म नाइट का जारी हुआ अलर्ट!

राजधानी लखनऊ में लोगों को एक बार फिर बढ़ती गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी। मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ में पिछले 24 घंटे के दौरान रात का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। वहीं आने वाले चार दिनों में मौसम ऐसा ही रहेगा और पूरे प्रदेश का तापमान और बढ़ेगा।

यूपी के इन दो जिलों में जारी हुआ खास अलर्ट

लखनऊ और कानपुर में वॉर्म नाइट का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि प्रयागराज, आगरा, बुंदेलखंड और झांसी में हीट वेव का असर देखने के लिए मिलेगा। लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक अगले 4 दिन मौसम ऐसा ही रहेगा। तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी।

यूपी के इन जिलों में बढ़ेगा तापमान

लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, बलिया चुर्क, बहराइच,फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़ और बस्ती में आज से बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। अधिकतम तापमान 40 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 29 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है।

इन जिलों में हीट वेव को लेकर अलर्ट

वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, आगरा और बुंदेलखंड आज पूरे उत्तर प्रदेश में गर्म रहेंगे। यहां का अधिकतम तापमान आज भी 45 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है। आज से अगले पांच दिनों के लिए यहां हीट वेव का अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां का न्यूनतम तापमान 30 से 31 डिग्री के बीच रह सकता है।