Lucknow News: 4 हज़ार किलोमीटर तक पहुंची हसन नसरुल्लाह की मौत की आंच, अब योगी सरकार ने किया ऐसा तगड़ा काम!
हसन नसरुल्लाह की हत्या के बाद लखनऊ में शिया समुदाय का विरोध प्रदर्शन। इजरायल के हमले के बाद लखनऊ की सड़कों पर लोग उतरे, हिजबुल्लाह के समर्थन में लोगों ने तीन दिनों के लिए दुकाने बंद की।
मीडिल ईस्ट रीजन में छिड़ी जंग दिन पर दिन तेज होती जा रही है। इजरायल-हमास युद्ध में हिजबुल्लाह की एंट्री ने सबके होश उड़ा दिये थे लेकिन अब कुछ ऐसा हुआ जिसने लेबनान के शक्तिशाली हिजबुल्लाह को बैकफुट पर लाकर खड़ा दिया है। बीते दिनों इजरायली सेना ने लेबनान में बमबारी कर 32 सालों से हिजबुल्लाह की कमान संभाल रहे हसन नसरुल्लाह को मार गिराया। दुनियाभर में इसकी चर्चा हो हुई लेकिन अब इसकी मसले की गूंज लेबनान से 4000 किलोमीटर दूर स्थित लखनऊ में सुनाई दे रही है। ये हम नहीं बल्कि वायरल हो रहा वीडियो कह रहा है, जहां लोग हिजबुल्लाह के समर्थन में उतर आए। सबसे पहले आप ये वीडियो देखिए-
लखनऊ में इमामबाड़े के सामने #Nasrallah की हत्या के विरुद्ध प्रदर्शन, ग़मज़दा लोगों ने नेतन्याहू का पुतला जलाते हुए "नेतान्याहू मुर्दाबाद, इज़राइल मुर्दाबाद" के नारों के साथ किया प्रदर्शन, सैयद नसरल्लाह को नम आंखों से विदाई! pic.twitter.com/JWwN1NlzXy
— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) September 29, 2024
लखनऊ में हिजबुल्लाह के समर्थन में प्रदर्शन
बता दें, बीती रात लखनऊ स्थित इमामबाड़ा के पास सैकड़ों लोग हिजबुल्लाह के समर्थन में सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन किया। इस दौरान इजारयली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के खिलाफ विरोध व्यक्त किया गया। इतना ही नहीं काले झंडे भी लहराए गए। प्रदर्शनकारियों ने हिजबुल्लाह के समर्थन में 3 दिनों तक दुकाने बंद रखने का फैसला लिया है। बता दें, इलाके में शोक व्यक्त करते हुए लगभग तीन सौ दुकाने बंद रहेंगी।
हजारों मुस्लिम लखनऊ की सड़कों पर उतरे
वहीं, मुस्लिम समुदाय ने छोटे इमामबाड़ा से बड़े इमामबाड़े तक लगभग एक किलोमीटर लंबा जुलूस निकाला। इस दौरान इजरायल मुर्दाबाद के नारे भी लगे। बता दें, इन दिनों हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद ईरान, लेबनान समेत कई देश इजरायल का विरोध कर रहे हैं,साथ ही इस्लामिक देशों के एक साथ आकर इजरायल का बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं। वहीं इसका असर अब भारत में भी दिखने लगा है।
बरामद हुई हिजबुल्लाह चीफ की बॉडी
इजरायली हमले मे मारे गए नसरुल्लाह का शव बरामद कर लिया गया है। लेबनान के आतंकी संगठन ने आधिकारिक पुष्टि करते हुए नसरल्लाह की मौत की खबर दुनिया को दी है। बता दें, 32 सालों से हिजबुल्लाह की बागडोर नसरुल्लाह के पास थी। वह राजनतीकि कमेटी से लेकर शूरा परिषद का प्रमुख था। जो संगठन के सभी जरूरी फैसले लेती थी। हिजबुल्लाह चीफ की मौत ने लेबनान को घातक चोट पहुंचाई है। वहीं, नसरुल्लाह के बाद हाशिम सफीद्दीन को संगठन की कमान सौंपी गई है।