Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Uttar Pradesh News: उपचुनाव में 'इंडिया' गठबंधन का एलान, "बात सीट की नहीं, जीत की है", 9 सीटों पर 'साइकिल' का दंगल

अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता सपा के साथ आ गए हैं, जिससे सपा की ताकत कई गुना बढ़ गई है। इस अभूतपूर्व एकता और समर्थन से 'इंडिया' गठबंधन का एक-एक कार्यकर्ता जीत के लिए पूरी ताकत से जुट गया है।

Uttar Pradesh News: उपचुनाव में 'इंडिया' गठबंधन का एलान, "बात सीट की नहीं, जीत की है", 9 सीटों पर 'साइकिल' का दंगल

उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने 'इंडिया' गठबंधन के तहत सभी 9 सीटों पर संयुक्त उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है।

इसे भी पढ़िये –     

अखिलेश का X पर पोस्ट

अखिलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, "'बात सीट की नहीं जीत की है' इस रणनीति के तहत 'इंडिया गठबंधन' के संयुक्त प्रत्याशी हम समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह 'साइकिल' वाली 9 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।"

'इंडिया' गठबंधन का नया अध्याय

उन्होंने आगे लिखा, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने एक बड़ी जीत के लिए एकजुटता दिखाते हुए कंधे से कंधा मिलाकर चुनावी मैदान में कदम रखा है। दोनों दलों का दावा है कि 'इंडिया' गठबंधन इस उपचुनाव में जीत का एक नया अध्याय लिखेगा।

कार्यकर्ता जीत के लिए झोकेंगे पूरी ताकत

अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता सपा के साथ आ गए हैं, जिससे सपा की ताकत कई गुना बढ़ गई है। इस अभूतपूर्व एकता और समर्थन से 'इंडिया' गठबंधन का एक-एक कार्यकर्ता जीत के लिए पूरी ताकत से जुट गया है।

गठबंधन चुनाव से रचेगा इतिहास

उन्होंने कहा कि गठबंधन ने इस चुनाव को देश के संविधान, सौहार्द और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव करार दिया है। उनकी अपील है कि एक भी वोट न कटे, एक भी वोट न बंटे। गठबंधन को विश्वास है कि उनकी सद्भावना और एकता आज इतिहास रचेगी और कल भी नया इतिहास रचा जाएगा।

अखिलेश की जनता से अपील

उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा, "ये देश का संविधान, सौहार्द और लोकतंत्र का मान-सम्मान बचाने का चुनाव है। इसीलिए हमारी सबसे अपील है : एक भी वोट न घटने पाए, एक भी वोट न ही बंटने पाए।"

अखिलेश ने भरोसा जताया कि 'इंडिया' गठबंधन की एकता और एकजुटता आज भी नया इतिहास रचेगी और आगे भी यही करती रहेगी।