Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

World News: कौन है हाशिम सफीद्दीन, जिसने संभाली को हिजबुल्लाह चीफ की कमान, क्या इजरायल कर पाएगा Game Over ?

इजरायली सेना इन दिनों हिजबुल्लाह पर हावी है। बीते दिनों इजरायल ने हमले में जबुल्लाह चीफ हनस नसरुल्लाह को मार गिराया। जिसके बाद सफीद्दीन हाशमी संगठन की कमान संभालेंगा। 

World News: कौन है हाशिम सफीद्दीन, जिसने संभाली को हिजबुल्लाह चीफ की कमान, क्या इजरायल कर पाएगा Game Over ?

हिजबुल्लाह पर इजरायल का कहर बरस रहा है। बीते दिनों हिजबुल्लाह चीफ हनस नसरुल्लाह की मारे खबर ने खूब सुर्खियां बंटोरी थी। इजरायली सेना ने ऑफिशियल जानकारी साझा कर ये जानकारी दी थी। वहीं नसरुल्लाह के मारे जाने के बाद हिजबुल्लाह बैकफुट पर नजर आ रहा है। इसी बीच संगठन ने अपने नये नेता का ऐलान कर दिया है। नसरूल्लाह के बाद संगठन की कमान हाशिम सफीद्दीन संभालेंगा जो इजारयली हमले में मारे गए हिज्बुल्लाह संगठन प्रमुख का रिश्तेदार है। वह लेबनान में अलग पहचान रखता है। लोग उसे शिया मौलवी और सीनियर लीडर के तौर पर जानते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हाशिम अक्सर इजरायली हमलों से बचता आया है। वह अक्सर हिजबुल्लाह के राजनीतिक मामलों में दखल देता है। वह एग्जीक्यूटिव और जिहाद काउंसिल का प्रमुख है जो सेना ऑपरेशन का प्लान बनाती हैं। 

ये भी पढ़ें- Hassan Nasrallah: सब्जी बेचने वाले का बेटा कैसे बना मध्य पूर्वी देशों में Hero और हिजबुल्लाह नेता!

1994 से लेबनॉन में सक्रिय  हाशिम सफीद्दीन

हाशिम सफीद्दीन को लेबनान के सर्वोच्च नेताओं में गिना जाता है। जहां तक उसकी निजी जिंदगी की बात करें तो वह इराक के नजफ और ईरान के कुम के धार्मिक केंद्रों से शिक्षा प्राप्त कर चुका कर 1994 में लेबनान वापस आ गया और हिजबुल्लाह संगठन ज्वाइन किया। उसे 1995 में संगठन की सभी जरूरी फैसले लेने वाली मजलिस अल शूरा संस्था में शामिल किया है। वह लगातार संगठन में अपनी पकड़ मजबूत करता गया और 1996 तक उसे जिहाद परिषद का प्रमुख बनाया गया। वह नसरुल्लाह का बेहद करीबी था, वह नसरुल्लाह की तरह कभी खुलकर दुनिया के सामने नहीं आया। हालांकि उसे कुछ राजनीतिक- धार्मिक आयोजनों में देखा गया है। हिजबुल्लाह संगठन में सफीद्दीन को शीर्ष टॉप-3 नेताओं में गिना जाता है। 

अमेरिका ने सफीद्दीन को आतंकी बताया

बहरहाल, सफीद्दीन हाशिम खुद को पैगंबर मोहम्मद का वशंज और धार्मिक गुरू बताता हो लेकिन अमेरिका ने उसे आतंकी घोषित कर रखा है।  2017 में यूएस डिपार्टमेंट ने ये फैसला लिया था। हाशिम हमेशा से इजरायल को अपना दुश्मन मानता आया है। जब इजरायल ने हिज्बुल्लाह के सीनियर कमांडर को मार गिराया था तब सफीद्दीन ने बड़ी जंग का ऐलान किया था,यहां तक उसने अपने सैनिकों से ये तक कह दिया था कि कुछ भी करो लेकिन दुश्मन को रोने के लिए मजबूर करो,यही हमारी असली जीत होगी।