IND vs BAN 2nd, Day 3: मैदान गीला होने के कारण तीसरे दिन का मैच रद्द, कानपुर टेस्ट ड्रॉ की ओर
कानपुर में तीन साल बाद हो रहे अंतरराष्ट्रीय मैच को देखने के लिए उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से भी लोग आए, लेकिन मैच नहीं हुआ और क्रिकेट प्रशंसक व फैन निराश हुए।
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल मैदान गीला होने के कारण शुरू नहीं हो सका। रविवार सुबह बारिश हुई, जिसके कारण आउटफील्ड गीली हो गई। पहले दोपहर 12 बजे और फिर दोपहर 2 बजे निरीक्षण के बाद अंपायरों को तीसरे दिन का खेल रद्द करना पड़ा।
UPDATE ?
— BCCI (@BCCI) September 29, 2024
Play for Day 3 in Kanpur has been called off due to wet outfield.#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/HPPxBMhY87
इसे भी पढ़िये - स्टार विकेटकीपर Rishabh Pant की गैरमौजूदगी के बाद भी Ishan Kishan हुए नजरअंदाज
कानपुर में तीन साल बाद हो रहे अंतरराष्ट्रीय मैच को देखने के लिए उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से भी लोग आए, लेकिन मैच नहीं हुआ और क्रिकेट प्रशंसक व फैन निराश हुए।
ड्रॉ की ओर कानपुर टेस्ट
पहले दो दिन भी बारिश ने खेल में खलल डाला। पहले दिन खराब रोशनी और बारिश के कारण सिर्फ 35 ओवर का खेल हो सका, जबकि दूसरे दिन बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। बांग्लादेश ने अभी तक सिर्फ 35 ओवर खेले हैं और 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए हैं। बांग्लादेश के खिलाड़ी मोमिनुल हक 40 रन और मुशफिकुर रहीम 6 रन बनाकर नाबाद रहे।