प्रदर्शनकारी छात्रों ने अंतरिम सरकार में अपनी पसंद का नेता चुना. ये होंगे बांग्लादेश के अगले पीएम, पढ़ें रिपोर्ट
बांग्लादेश में बीते एक महीने से चल रहे प्रदर्शन के बीच अंदोलन का नेतृत्व कर रहे छात्र नेताओं ने देश की अंतरिम सरकार में मोहम्मद यूनुस को नेता चुन लिया है. आइए जानते हैं कौन हैं मोहम्मद यूनुस जो बांग्लादेश के अगले पीएम होंगे.
बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ भड़की आग ने देश में राजनीतिक उथल पुथल कर दी. देश की पीएम शेख हसीना को इस्तीफा देकर वतन से छोड़ कर बाहर जाने को मजबूर होने पड़ा. जिसके बाद सबसे बड़ा सवाल था कि बांग्लादेश का अगला पीएम कौन बनेगा. मिली जानकारी के मुताबिक अंदोलन का नेतृत्व कर रहे छात्र नेताओं ने अंतरिम सरकार में मोहम्मद यूनुस के नेता बनने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है. इस बैठक देश के तीनों सेना प्रमुख भी मौजूद थे.
कौन हैं मोहम्मद यूनुस ?
मोहम्मद यूनुस का जन्म 28 जून 1940 को हुआ था. वह एक सामाजिक उद्यमी, एक बैंकर, एक अर्थशास्त्री और सिविल सोसायटी के नेता के रूप जानें जाते हैं. साल 2006 में उन्हें ग्रामीण बैंक की स्थापना के लिए, माइक्रोक्रेडिट और माइक्रोफाइनेंस के विचारों की खोज करने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा गया.
कई अवॉर्ड्स मिले
मोहम्मद यूनूस को ग्रामीण बैंक में माइक्रो क्रेडिट के माध्यम से नीचे से आर्थिक औऱ सामाजिक विकास करने की कोशिश के लिए नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. इसके साथ ही साल 2009 में उन्हें यूनाइटेड स्टेट्स प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम और 2010 में उन्हें कांग्रेसनल गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया हैं. इसके अलावा भी इनके कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं.
आर्थशास्त्र में पीएचजी की डिग्री की हासिल
मोहम्मद यूनुस ने साल 1961 से 65 तक बांग्लादेश के चटगांव विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र की पढ़ाई की. जिसके बाद वेंडरबिल्ट विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएतडी की डिग्री प्राप्त की. उन्होंने बांग्लदेश में ग्रामीण बैंक की स्थापना और माइक्रो ऋण कार्यक्रम की शुरूआत. 18 फरवरी 2007 को यूनुस ने नागरिक शक्ति नाम एक राजनीतिक पार्टी की स्थापना की. इनको श्रम कानून का उल्लघंन करने के लिए 6 महीने की सजा भी मिल चुकी है.
संयुक्त राष्ट्र फाउंडेशन के निदेशक मंडल के सदस्य रहे
मोहम्मद यूनुस संयुक्त राष्ट्र फाउंडेशन के निदेशक मंडल के सदस्य के रूप में भी काम कर चुके है. इसके साथ वह साल 2012 में स्कॉटलैंड के ग्लासगो कैलेडोनियन विश्वविद्यालय के चांसलर पद में काम कर चुके हैं.