Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से बड़ा झटका, 3 दिन की CBI रिमांड पर भेजा गया

कथित शराब घोटाले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. उनको तीन दिन की सीबीआई रिमांड में भेज दिया गया है. 

अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से बड़ा झटका, 3 दिन की CBI रिमांड पर भेजा गया

कथित शराब घोटाले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. उनको तीन दिन की सीबीआई रिमांड में भेज दिया गया है. मामले को लेकर सीबीआई ने पांच दिन की रिमांड मांगी थी. लेकिन कोर्ट ने तीन दिन के लिए कस्टडी में भेजा है. बता दें कि ईडी केस में केजरीवाल को पहले भी जेल भेजा गया था. लेकिन अब  उन्हें सीबीआई ने भी गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली में बवाल

बता दें कि कल सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था.  केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में काफी बवाल भी हुआ. पूरे मामले पर आप की ओर से कहा गया की अरविंद केजरीवाल को फंसाया जा रहा है.
केजरीवाल की पत्नी ने जताया गुस्सा

वहीं केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने कहा कि तानाशाही की हदें पार हो गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर एक पोस्ट लिखा था. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि उनके पति अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 20 जून को जमानत मिल गई थी इसके बाद ED ने तुरंत स्टे ले लिया और अगले दिन सीबीआई ने उन्हें आरोपी बना दिया और उन्हें गिरफ्तार किया. उन्होंने लिखा कि पूरी तरह ये सुनिश्चित किया गया की केजरीवाल जेल से न निकल पाएं. यह कोई कानून नहीं बल्कि तानाशाही है.