Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

LG वीके सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ NIA जांच की सिफारिश की, प्रतिबंधित SFJ से फंडिंग का कथित मामला

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक ओर कथित शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल जेल में बंद हैं वहीं अब उनके खिलाफ एनआईए भी जांच कर सकती है.

LG वीके सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ NIA जांच की सिफारिश की, प्रतिबंधित SFJ से फंडिंग का कथित मामला

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक ओर कथित शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल जेल में बंद हैं वहीं अब उनके खिलाफ एनआईए भी जांच कर सकती है.

NIA जांच की मांग

बता दें कि दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकी संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' से फंडिंग के कथित मामले में केजरीवाल के खिलाफ NIA जांच की मांग की है. ऐसा आरोप लगाया गया है कि आप ने 'सिख फॉर जस्टिस' से फंडिंग ली थी.

एलजी वीके सक्सेना बीजेपी के एजेंट - आप

वहीं अब पूरे मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ NIA जांच की सिफारिश को बीजेपी की बौखलाहट बता दिया है. आप की ओर से यह आरोप लगाया है कि एलजी वीके सक्सेना बीजेपी के एजेंट हैं और अपनी हार के डर से बीजेपी बौखलाई हुई है.

क्यों की एलजी ने जांच की सिफारिश ?

एलजी वीके सक्सेना ने NIA जांच की सिफारिश एक शिकायत के बाद की है. इस शिकायत में कहा गया है कि आप ने सिख फॉर जस्टिस से 1.6 करोड़ डॉलर की फंडिंग ली थी. शिकायत में कहा गया है कि खालिस्तान समर्थक समूह ने ये फंडिंग इसलिए दी है ताकि आतंकी देवेंद्र पाल भुल्लर की रिहाई में मदद मिल सके. बता दें कि आतंकी भुल्लर 1993 के दिल्ली बम ब्लास्ट केस का दोषी है.