Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

सरकार बनाने को लेकर एनडीए की बैठक खत्म, इंडी गठबंधन की बैठक शुरू

पीएम नरेंद्र मोदी के आवास पर चल रही एनडीए की बैठक खत्म हो गई है. नई सरकार के गठन को लेकर ये बैठक की गई है.

सरकार बनाने को लेकर एनडीए की बैठक खत्म,  इंडी गठबंधन की बैठक शुरू

पीएम नरेंद्र मोदी के आवास पर चल रही एनडीए की बैठक खत्म हो गई है. नई सरकार के गठन को लेकर ये बैठक की गई है. वहीं दूसरी or कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर इंडी गठबंधन की बैठक की बैठक भी शुरू हो चुकी है. इस बैठक में एनडीए के सहयोगी दल जेडीयू, एलजेपी, टीडीपी, जदएस और शिवसेना इस मीटिंग में शामिल हुए. 

 बैठक के बाद जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार शामिल हुए. सभी दलों के नेताओं ने अपने विचार रखे. साथ ही तीसरी बार एनडीए को जनादेश देने के लिए जनता को धन्यवाद भी दिया. उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का गठन होगा, जल्द ही सांसदों की बैठक होगी.

लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद दोनों दलों में जोड़ तोड़ की  कवायद चल रही है. इंडी गठबंधन की इस बैठक में आगे की रणनीति पर महामंथन हो रहा है. वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि गठबंधन बुधवार को दिल्ली में एक बैठक करेगा.