Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

दिल्ली की 'राजनीति' में अब क्या होगा.. क्या दिल्ली में लग सकता राष्ट्रपति शासन ?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से मुश्किलों में फंसी आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह आरोप लगाया है कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है... आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है..वही बीजेपी भी लगातार AAP पर हमलावर है केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर रहे है..

दिल्ली की 'राजनीति' में अब क्या होगा.. क्या दिल्ली में लग सकता राष्ट्रपति शासन ?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से मुश्किलों में फंसी आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह आरोप लगाया है कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है... आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है..वही बीजेपी भी लगातार AAP पर हमलावर है केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर रहे है..

आम आदमी पार्टी के विधायकों ने दिल्ली विधानसभा में बीजेपी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं... आप के एक विधायक का आरोप है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद भारतीय जनता पार्टी राजधानी में राष्ट्रपति शासन लागू करने की कोशिश कर रही है...वही दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी की सीनियर लीडर आतिशी सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश की जा रही है... उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के अफसरों ने आचार संहिता का बहाना बनाकर मीटिंग में आना छोड़ दिया है... 20 साल पुराने केस को उठाकर दिल्ली के सीएम के निजी सचिव को बर्खास्त कर दिया गया...

आतिशी ने बताए राष्ट्रपति शासन लगने के 5 संकेत
आतिशी ने कहा कि वह राष्ट्रपति शासन लगाने की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि ऐसा एलजी साहब के व्यवहार से लग रहा है... वह बोलीं, दिल्ली में वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती नहीं हो रही है... उन्होंने आगे दावा किया, दिल्ली में कई पद रिक्त पड़े हैं... एलजी साहब कुछ न कुछ कर लगातार केंद्र को पत्र लिख रहे हैं... एलजी साहेब कह रहे हैं कि मंत्री उनकी बैठकों में नहीं आ रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि दिल्ली सरकार के अधिकारी मत्रियों की बैठकों में नहीं आ रहे हैं...

AAP को डराने की साजिश
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ने उनकी सरकार की आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया गया था... वह 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं... आप विधायक मदन लाल ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी को डराने के लिए दिल्ली में राष्ट्रपति शासन की अफवाह फैलाई जा रही है...

सियासी तकरार चरम पर
ईडी द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तारी के बाद से दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भारतीय जतना पार्टी के बीच सियासी तकरार चरम पर है... बीजेपी सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे पर जोर दे रही है... वहीं, आप नेताओं का कहना है कि सीएम केजीरवाल जेल से ही सरकार चलाएंगे... संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि गिरफ्तार होने पर सीएम इस्तीफा दे... फिर, आप नेताओं का कहना है कि ईडी ने दिल्ली के सीएम को फर्जी केस बनाकर गिरफ्तार किया है...

कब दिल्‍ली पर हो सकता है केंद्र का नियंत्रण
एलजी दिल्ली के शासन को लेकर अनुच्छेद-239 एए के तहत सरकार को निलंबित करने के लिए राष्ट्रपति को शामिल कर सकते हैं... उप-राज्यपाल अनुच्छेद-239एबी के तहत राष्ट्रपति शासन के लिए ‘संवैधानिक मशीनरी की नाकामी’ को जिम्‍मेदार ठहरा सकते हैं... अगर ऐसा होता है तो अरविंद केजरीवाल को मुख्‍यमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है... इसके बाद केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली पर केंद्र सरकार के नियंत्रण का निर्देश दिया जा सकता है...

राष्‍ट्रपति शासन को लेकर क्‍या कहता है संविधान
कानून के मुताबिक, अगर कोई सरकारी अधिकारी जेल जाता है तो उसे निलंबित करने का नियम है. वहीं, राजनेताओं के लिए ऐसा कोई स्‍पष्‍ट नियम नहीं है. फिर भी अगर मुख्यमंत्री केजरीवाल इस्तीफा देने से इनकार कर देते हैं तो दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है. अब सवाल ये उठता है कि राष्‍ट्रपति शासन कब-कब लागू किया जा सकता है. इस बारे में संविधान का अनुच्छेद-356 कहता है कि किसी भी राज्य में संवैधानिक तंत्र नाकाम होने या इसमें व्यवधान पैदा होने पर राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है.

वही बीजेपी भी लगातार AAP पर आक्रमक दिख रही है... वही बीजेपी ने सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर रही है और उसको लेकर बीजेपी ने दिल्ली में प्रदर्शन भी किया... कल हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की पीएम नरेंद्र मोदी ने जो कहा करके दिखाया... आगे भी जो पीएम मोदी कह रहे हैं वो करके दिखाएंगे... जब हमारा संविधान बना था तब किसी ने ये बात सोचा ही नहीं कि कोई चुना हुआ मुख्यमंत्री जेल में भी जाएगा... लेकिन नैतिकता ये कहती है कि उन्हें त्यागपत्र देना चाहिए...

लोकसभा चुनाव से पहले AAP पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही... वही सीएम केजरीवील के जेल जाने के बाद दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगने की बात की जा रही इस पर AAP बीजेपी की साजिश बता रही है... वही बीजेपी भी सीएम केजरीवाल की इस्तीफे की मांग कर रही है... अब देखना होगा क्या सीएम केजरीवाल देंगे इस्तीफा... क्या दिल्ली में लगेगा राष्ट्रपति शासन...