गोविंदा और कृष्णा के पैचअप पर बेटी टीना बोली 'टॉक्सिक था' जानिए क्यों हुई थी लड़ाई, किसने क्या कहा, सबकुछ एक क्लिक में
गोविंदा ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो में बताया था कि वो कृष्णा की एक बात से बहुत नाराज हो गए थे। जबकि उनकी पत्नी सुनीता हमेशा से कृष्णा की साइड लेती थीं। फिर गोविंदा के कहने पर कृष्णा ने मामी सुनीता से माफी भी मांगी। कृष्णा ने कहा- मैं भी उनसे प्यार करता हूं। अगर ऐसी कोई खट्टी-मीठी भावना हो तो मुझे माफ कर दीजिए।
गोविंदा और उनके भतीजे कृष्णा के बीच का मनमुटाव 7 साल बाद खत्म हुआ। अब गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। क्या है पूरा मामला, किसने क्या कहा और किस वजह से दोनों के बीच लड़ाई हुई, चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं...
क्यों हुई थी गोविंदा और कृष्णा के बीच लड़ाई
कपिल शो में गोविंदा ने लड़ाई की पीछे की असली वजह का खुलासा कर दिया है। गोविंदा ने कहा कि वो कृष्णा अभिषेक से और उनकी एक्ट में जो डायलॉग इस्तेमाल किए गए उनसे नाराज थे। बल्कि सुनीता ने तो इसे डिफेंड किया था। गोविंदा ने बताया कि मेरी पत्नी सुनीता ने कहा पूरी फिल्म इंडस्ट्री ऐसा करती है। कृष्णा को कुछ मत कहना। वो पैसा कमा रहा है और उसे उसका काम करने दो। किसी के लिए आप स्टॉपेज नहीं बनिए। किसी से गलत मत कीजिए।
कृष्णा ने मांगी माफी
गोविंदा ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो में बताया था कि वो कृष्णा की एक बात से बहुत नाराज हो गए थे। जबकि उनकी पत्नी सुनीता हमेशा से कृष्णा की साइड लेती थीं। फिर गोविंदा के कहने पर कृष्णा ने मामी सुनीता से माफी भी मांगी। कृष्णा ने कहा- मैं भी उनसे प्यार करता हूं। अगर ऐसी कोई खट्टी-मीठी भावना हो तो मुझे माफ कर दीजिए।
गोविंदा की बेटी ने बताया रिश्ता हो गया था टॉक्सिक
द ग्रेट इंडियन कपिल शो में गोविंदा, शक्ति कपूर और चंकी पांडे गए थे। टीना ने एक इंटरव्यू में गोविंदा और कृष्णा की लड़ाई पर कहा- मैं अक्सर इस तरह की बातों से बचती हूं। पापा और कृष्णा का रिश्ता थोड़ा टॉक्सिक हो गया था। मैं अपनी जिंदगी में खुश हूं। पुरानी बातें मैं दोहराना नहीं चाहती हूं और न ही इनके बारे में बात करके कोई नई स्टोरी देना चाहती हूं। ये अब पुरानी बातें हो गई हैं।
आगे टीना ने आगे कहा कि जब भी हम कजिन्स मिलते हैं तो सबकुछ अच्छा होता है और हम एक-दूसरे की इज्जत करते हैं। हर कोई अपनी लाइफ में बिजी है और मेरे पास भी इतना टाइम नहीं होता है। पुरानी बातों को कुरेदना और उन पर रिएक्ट करने का टाइम नहीं है।