Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan News: 'पेपर माफियाओं को बचा रही सरकार', बीजेपी पर हनुमान बेनीवाल का तीखा वार!

राजस्थान में छात्रा की गिरफ्तारी पर सियासी घमासान, हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना, कांग्रेस ने किया किरोड़ी लाल मीणा का समर्थन। क्या है पूरा मामला?

Rajasthan News: 'पेपर माफियाओं को बचा रही सरकार', बीजेपी पर हनुमान बेनीवाल का तीखा वार!

राजस्थान में देर रात पुलिस प्रशासन द्वारा छात्रा को हिरासत में लिए जाने का मामला गरमाता जा रहा है। मामले की शुरुआत तब हुई जब किरोड़ीलाल मीणा ने छात्रा को किसी तरह मुक्त कराया। अब इसी बीच राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस से लेकर RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने प्रतिक्रिया जाहिर की है। बेनीवाल ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा तो कांग्रेस किरोड़ी लाल मीणा के समर्थन में खड़ी दिखाई दी। 

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: विधायक बनते बदले तेवर ! डांगा से डीसी बैरवा तक खूब हो रही बयानबाजी, पढ़ें रिपोर्ट

आखिर किस बात पर मचा संग्राम? 

बता दें, 3 नवंबर की आधी रात महेश नगर थाना क्षेत्र की SI कविता शर्मा तीन पुलिस कर्मियों के साथ छात्रा मंजू शर्मा को अपने साथ ले जा रही थी। इसी बीच किसी ने जानकारी किरोड़ी लाल मीणा को दे दी। वह मौके पर पहुंचे तो महिला पुलिसकर्मी से उनकी तीखी बहस हो गई। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। हालांकि अधिकारियों से बात करके किरोड़ी लाल मीणा ने किसी तरह छात्रा को उसके घर पहुंचाया। पुलिस की कार्यशैली पर छात्रा को आधी रात जबरन गिरफ्तार करना को अलोकतांत्रिक करार दिया। उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए।

बेनीवाल ने भजन सरकार पर साधा निशाना

बताया जा रहा है छात्रा से पूछताछ का मामला SI पेपर लीक मामले से जुड़ा है। अब इस इस विषय पर हनुमान बेनीवाल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, बड़े स्तर पर SI भर्ती परीक्षा का पेपर आउट होने के प्रमाण मिलने,  कई लोगों की गिरफ्तारियां होने और एसओजी द्वारा भर्ती रद्द करने की सिफारिश करने के बावजूद भी सरकार खामोश है। लोकतंत्र में संवैधानिक रूप से अपने हक की बात उठाना प्रत्येक भारतीय नागरिकों का अधिकार है लेकिन मंगलवार की रात एसआई भर्ती रद्द करने की मांग को लेकर पुलिस ने आंदोलनरित छात्रों के साथ जो बर्ताव किया। साथ ही पुलिस ने रात के 12:00 बजे एक छात्रा को जबरन उसके घर से उठाकर हिरासत में ले लिया उससे यह स्पष्ट होता है राजस्थान के भजनलाल सरकार बेरोजगारों के साथ बादाम मजाक कर रही है।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी राजस्थान में एसआई पेपर लीक समेत जिन परीक्षाओं के पेपर लीक हुए उन सभी भर्तियों को रद्द करवाने तथा आरपीएससी को भंग करके उसका पुनर्गठन करने की मांग को लेकर प्रदेश में बड़ा आंदोलन करेगी । यह दुर्भाग्य है कि विपक्ष में रहते हैं जो बीजेपी पेपर माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की दावे कर रही थी। वहीं, बीजेपी अब सत्ता में आने के बाद पेपर लीक प्रकरणों के असली गुनहगारों को बचाने की कोशिश में लगी है।