अकाल फेडरेशन के मुखिया ने रची थी बादल पर हमले की साजिश, महीनों पहले बनाया था प्लान
अमृतसर के श्री हरमंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल) में बुधवार सुबह शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर फायरिंग की घटना ने पंजाब की राजनीति में हड़कंप मचा दिया। हमलावर नारायण सिंह चौरा, जो अकाल फेडरेशन का मुखिया है, ने इस हमले की योजना महीनों पहले बनाई थी। चौरा को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
अमृतसर के फेमस श्री हरमंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल) में आज बुधवार की सुबह शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर फायरिंग की गई थी। इस हमले ने पंजाब में खलबली मचा दी है। सुखबीर सिंह पर हमला करने वाले की पहचान नारायण सिंह चौरा के रूप में हुई है, जिसको पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें- कभी हनुमान तो कभी भोजपुरी गानों पर डांस ! यूं किया जा रहे शिक्षा से खिलवाड़ Watch Video
कौन है नारायण सिंह चौरा
बता दें कि इस हमले में सुखबीर सिंह बादल बाल-बाल बच गए हैं। उन पर हमला करने वाला नारायण सिंह चौरा अकाल फेडरेशन का मुखिया और 21 सदस्यीय कमेटी का सदस्य है। वह बादल पर इस हमले की योजना कई महीनों से बना रहा था, और उसने पहली बार इस साल की 14 जुलाई को बादल पर हमला करने का प्लान किया था।
हमले के बाद पुलिस ने चौरा पर मारा छापा
इस हमले के बाद पुलिस ने गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक स्थित चौरा के घर पर छापेमारी की थी, जहां पर उसकी पत्नी जसमीत कौर से पूछताछ की गई। चौरा का घर डेरा बाबा नानक स्थित गुरुद्वारा श्री चौला साहिब के पास साहिब नगर मोहल्ले में है। जहां पर उसकी पत्नी बीबी जसमीत कौर और उसका बेटा मौजूद थे, जबकि नारायण सिंह का दूसरा बेटा दूसरे घर में रहता है।
चौरा ने बादल पर लगाए गंभीर आरोप
चौरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने सुखबीर बादल और शिरोमणि अकाली दल पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा था कि यह पार्टी सत्ता की लालसा में अकाल तख्त साहिब की प्रतिष्ठा, नैतिकता और खालसा परंपराओं को कमजोर कर रही है। इसके अलावा उन्होंने सिख समुदाय से आह्वान भी किया कि वे इस पार्टी की साजिशों के खिलाफ एकजुट हों।
अब पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। तो वहीं, इस घटना ने पंजाब की राजनीति में हलचल मचा दी है। कई धार्मिक और राजनीतिक संगठनों ने इस हमले की निंदा कर रहे हैं।