IND VS AUS: एडिलेड में टीम इंडिया हुई इतनी परेशान कि लगा दिया गया फैंस पर बैन!
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया बेहद परेशान हो गई और इसकी वजह विराट और रोहित शर्मा का नाम है। दरअसल एडिलेड में टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन चल रहा था, जिसे देखने के लिए आम लोगों को स्टेडियम में आने की इजाजत दी गई थी।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच 6 दिसंबर से शुरु होने वाला है। जिससे पहले टीम इंडिया एडिलेड में प्रैक्टिस कर रही है। लेकिन प्रैक्टिस से पहले मैदान पर कुछ ऐसा हुआ, जिससे फैंस को प्रैक्टिस सेशन पर बैन कर दिया गया है।
टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान क्या हुआ
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया बेहद परेशान हो गई और इसकी वजह विराट और रोहित शर्मा का नाम है। दरअसल एडिलेड में टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन चल रहा था, जिसे देखने के लिए आम लोगों को स्टेडियम में आने की इजाजत दी गई थी।
जब विराट और रोहित ने प्रैक्टिस शुरू की तो फैंस चिल्लाने लगे, जिसके बाद अब प्रैक्टिस सेशन के दौरान फैंस की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है। भारतीय बल्लेबाजों की प्रैक्टिस के दौरान चौका मार, छक्का मार, आउट हो गया जैसे कमेंट्स पास किए जा रहे थे जिसने खिलाड़ियों पर असर डाला।
टीम इंडिया हुई फैंस से परेशान
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अब पूरी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में किसी फैंस को एंट्री नहीं मिलेगी। मंगलवार को हुए प्रैक्टिस सेशन में हजारों फैंस स्टेडियम पहुंच गए और उन्होंने वहां इतना हल्ला मचाया कि टीम इंडिया परेशान हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैंस लगातार भारतीय बल्लेबाजों से छक्के या चौके की डिमांड कर रहे थे। यही नहीं जो खिलाड़ी आउट हो रहे थे उसे बार-बार ट्रोल भी किया जा रहा था।