Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

मध्य प्रदेश के रण में बीएसपी भी सक्रिय, इन सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान

लोकसभा चुनाव के लिए मतदान में अब बस कुछ ही समय रह गया है. सभी राजनीतिक पार्टियां राज्यों में पूरा जोर लगा रही हैं. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में भी इस बार मायावती काफी एक्टिव नजर आ रही हैं.

मध्य प्रदेश के रण में बीएसपी भी सक्रिय, इन सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान

लोकसभा चुनाव के लिए मतदान में अब बस कुछ ही समय रह गया है. सभी राजनीतिक पार्टियां राज्यों में पूरा जोर लगा रही हैं. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में भी इस बार मायावती काफी एक्टिव नजर आ रही हैं.

बता दें कि बीएसपी ने मुरैना लोकसभा सीट पर सवर्ण वर्ग से रमेश चंद्र गर्ग को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. बता दें कि रमेश चंद्र ने दो दिन पहले ही बसपा की सदस्यता ली थी. बचे तीन उम्मीदवारों की घोषणा सोमवार को होने की उम्मीद है. यहां बीजेपी से शिवमंगल सिंह तोमर और कांग्रेस से सत्यपाल सिंह सिकरवार चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीएसपी प्रत्याशी करतार सिंह को एक लाख 29 हजार 380 वोट मिले थे.

वहीं एक दिन पहले ही बीएसपी ने बैतूल और इंदौर सीट पर प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया था. इंदौर से बहुजन समाज पार्टी ने संजय सोलंकी को प्रत्याशी बनाया. तो वहीं दूसरी ओर बैतूल में अर्जुन भलावी को उम्मीदवार बनाया है. बीएसपी ने अशोक भलावी को अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन 9 अप्रैल को उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी, जिसके बाद 10 अप्रैल को चुनाव आयोग ने निर्वाचन प्रक्रिया स्थगित कर संशोधित कार्यक्रम जारी किया था. बैतूल में अब सात मई को तीसरे चरण में मतदान होना है.