Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, रेत से भरे ट्रैक्टर ने एएसआई को कुचला

शहडोल, रेत माफियाओ के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस पर गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने से बाज नही आ रहे है. ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र से सामने आई है

खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, रेत से भरे ट्रैक्टर ने एएसआई को कुचला

रेत माफियाओ के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस पर गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने से बाज नही आ रहे है. ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र से सामने आई है. जहां वारंटी तामील करने गए पुलिसकर्मियों पर रेत का अवैध खनन कर परिवहन कर रेत माफियाओं ने ट्रेक्टर से कुचल दिया. जिससे इस घटना में एक ASI की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी मौका देख कर वहां से बच निकले. इस इस घटना के बाद पुलिस ने ट्रेक्टर चालक व रेत माफिया पिता पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वही आरोपी चालक व रेत माफिया पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. जबकि इस घटना का मुख्य मास्टर माइंड रेत माफिया फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही, वही फरार आरोपी के ऊपर ADGP ने 30 हजार के इनाम की घोषणा की है.  आपको बता दें कि इसी तरह रेत का अवैध खनन रोकने गए एक पटवारी को भी रेत माफियाओ ने कुचल कर हत्या कर दी थी.



मिली जानकारी के मुताहिक ब्यौहारी थाने में तैनात ASI महेंद्र बागरी अपने साथी ASI गया प्रसाद कन्नौजी व आरक्षक संजय दुबे के साथ देर रात फरार वारंटी पकड़ने के लिए गए थे.जहां संमधिन नदी से रेत खनन कर परिवहन कर रहे ट्रेक्टर चालक राज रावत कोल को ASI महेंद्र बागरी ने रोका और पूछ ताछ कर ही रहे थे. कि चालक ने तेज रफ्तार ट्रेक्टर से उनको कुचलते हुए निकल गया. जिससे ASI महेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान ASI गया प्रसाद कन्नौजे तत्काल ट्रेक्टर चालक को पकड़ लिया. इस पूरे मामले में ब्यौहारी पुलिस ने ट्रेक्टर चालक राज रावत कोल व रेत माफिया पुत्र आशुतोष सिह व माफिया पिता सुरेंद्र सिह के खिलाफ धारा 302,379,414,34 ,4/21 खान एवं खनिज अधिनियम 201,47 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी ट्रेक्टर चालक व रेत माफिया पुत्र आशुतोष सिह को गिरफ्तार क लिया है. जबकि रेत माफिया मास्टरमाइंड सुरेंद्र सिह फरार है.  जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.  वही ADG ने फरार आरोपी के खिलाफ 30 हजार के इनाम की घोषणा की है.  इस घटना क्रम का मास्टर माइंड रेत माफिया सुरेंद्र सिह के खिलाफ पूर्व में अवैध रेत चोरी के खिलाफ पूर्व में कई मामले दर्ज है.