इस जगह को माना जाता है मानव विकास का आरंभिक स्थान. रॉक पेंटिंग के लिए है मशहूर, जानें कैसे पहुंचे
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में भीमबेटका को मानव सभ्यता के विकास का आरंभिक स्थान माना जाता है. यहां स्थित गुफाओं में बने चित्र हज़ारों साल पहले का जीवन दर्शाते हैं. यह चित्र मुख्यतः नृत्य, संगीत, आखेट, घोड़ों और हाथियों की सवारी, आभूषणों को सजाने, शहद जमा करने से जुड़े हैं.
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में भीमबेटका को मानव सभ्यता के विकास का आरंभिक स्थान माना जाता है. यहां स्थित गुफाओं में बने चित्र हज़ारों साल पहले का जीवन दर्शाते हैं. यह चित्र मुख्यतः नृत्य, संगीत, आखेट, घोड़ों और हाथियों की सवारी, आभूषणों को सजाने, शहद जमा करने से जुड़े हैं.
भीमबेटका एक पुरापाषाणिक आवासीय पुरास्थल है. यहां पर आदिमानव द्वारा बनाये गए शैलचित्रों और शैलाश्रय काफी प्रसिद्ध हैं. चित्रों को पुरापाषाण काल से मध्यपाषाण काल के समय का माना गया है. ये भारतीय उपमहाद्वीप में मानव जीवन के प्राचीनतम चिह्न हैं.
भीमबेटका तक हवाई मार्ग से पहुंचने के लिए नजदीकी हवाई अड्डा भोपाल है. इसके अलावा नजदीकी रेलवे स्टेशन ओबेदुल्लागंज और भोपाल हैं. यहां तक पहुंचने के लिए बस सेवा भी उपलब्धव है. भोजन के लिए होटलों के साथ मध्यप्रदेश टूरिज्मल के रेस्टोरेंट भी हैं.