झारखंड सरकार का बड़ा ऐलान, किसानों का माफ होगा लोन, मुफ्त मिलेगी बिजली!
Jharkhand CM On Farmers Loan: झारखंड सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए बड़ा ऐलान किया है।अब किसानों को लोन लेने पर भारी छूट मिलेगी और साथ में मुफ्त बिजली के कोटे को भी बढ़ा दिया गया है।
Jharkhand CM On Farmers Loan: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने किसानों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी गठबंधन सरकार किसानों के दो लाख रुपये तक के कृषि ऋण यानी एग्रीकल्चर लोन माफ और फ्री बिजली कोटा को बढ़ाकर 200 यूनिट करेगी।
किसानों के लिये बड़ी राहत
डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के उद्घाटन एवं आधारशिला रखने के लिए जमशेदपुर के गांधी मैदान में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए सोरेन ने कहा, “हमने पहले भी किसानों का 40,000 रुपये का कर्ज माफ किया है और इसे बढ़ाकर 2 लाख रुपये करने की योजना बना रहे हैं। इसी तरह, 125 यूनिट मुफ्त बिजली के मौजूदा आधार को बढ़ाकर 200 यूनिट किया जाएगा।” आगे उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2020 तक किसानों के 50 हजार से लेकर 2 लाख तक के लोन को वन टाइम सेंटलमेंट के माध्यम से माफ किया जाएगा।