Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

गंगा दशहरा के मौके पर मां गंगा की भव्य आरती, देवलोक सा दिखा घाटों का नजारा

धर्म नगरी काशी में गंगा दशहरा के खास मौके पर मां गंगा की भव्य आरती उतारी गई। वैदिक रीति रिवाज से मां की पूजा-अर्चना की गई। इस अलौकिक नजारें को देखने के लिये घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई।

This browser does not support the video element.

Ganga Dussehra: भगवान शिव की पावन नगरी काशी में गंगा दशहरा बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।इस खास मौके पर अर्चकों ने भगवती मां गंगा की वैदिक रीति रिवाजों से पूजा-अर्चना की और मां गंगा की भव्य आरती उतारी।

गंगा दशहरा पर कैसे हुआ मां गंगा का पूजन

गंगा दशहरा के खास मौके पर 11 अर्चकों एवं रिद्धी-सिद्धी के रूप में 22 देव कन्याओं ने भव्य भगवती माँ गंगा की महाआरती का आयोजन किया गया। 30 कुन्टल फूल-मालाओं एवं 11,001 दीपों से दशाश्वमेध घाट को भव्य रूप से सजाया गया। माँ गंगा की आरती की शुरुआत शंखनाद से हुई और इसी के साथ 51 लीटर दूध से मां गंगा का अभिषेक किया गया। काशी के दशाश्वमेध घाट के अलावा अन्य घाटों पर आरती के साथ माँ गंगा को स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई गई। आपको ये भी बताते चलें कि सनातन धर्म के अनुसार आज के दिन ही माँ गंगा पृथ्वी लोक पर स्वर्ग से अवतरित हुई थी।

रिपोर्ट- सुधीर पाल