Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

एचडी रेवन्ना का बड़ा बयान, कहा- अगर प्रज्वल ने 'गलत' किया, तो उसे फांसी पर लटका दो

विधानसभा में विधायक एचडी रेवन्ना कहा,“अगर मेरे बेटे ने कुछ भी गलत किया है, तो उसे फांसी दी जाए। मैं यहां पर चीजों का बचाव करने या चर्चा करने नहीं आया हूं। मैं 25 सालों तक विधायक रहा हूं। मैंने राजनीतिक जीवन में 40 साल बिताए हैं। मैं ना नहीं कहूंगा।''

एचडी रेवन्ना का बड़ा बयान, कहा- अगर प्रज्वल ने 'गलत' किया, तो उसे फांसी पर लटका दो

जनता दल (सेक्युलर) विधायक एचडी रेवन्ना ने कहा कि उनके बेटे और पूर्व लोकसभा सदस्य प्रज्वल रेवन्ना जोकि महिलाओं के कथित यौन शोषण के आरोप में जेल में हैं, अगर उन्होंने 'गलत' किया है तो उन्हें 'फांसी' दी जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें - 

‘अगर मेरा बेटा गलत है तो कार्रवाई करें’

विधानसभा में विधायक एचडी रेवन्ना कहा,“अगर मेरे बेटे ने कुछ भी गलत किया है, तो उसे फांसी दी जाए। मैं यहां पर चीजों का बचाव करने या चर्चा करने नहीं आया हूं। मैं 25 सालों तक विधायक रहा हूं। मैंने राजनीतिक जीवन में 40 साल बिताए हैं। मैं ना नहीं कहूंगा।''

वहीं उन्होंने दक्षिणी राज्य के पुलिस प्रमुख आलोक मोहन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वो इतने वरिष्ठ पद को संभालने के लिए 'अनुपयुक्त' थे।

रेवन्ना ने कहा, “मेरे खिलाफ एक महिला को पुलिस महानिदेशक के कार्यालय में लाया जाता है और शिकायत दर्ज कराई जाती है। पुलिस प्रमुख आलोक मोहन डीजीपी बनने के लिए अयोग्य हैं।”

बता दें कि रेवन्ना को गुस्सा तब आया जब विपक्ष के नेता और भारतीय जनता पार्टी के आर अशोक ने प्रज्वल के खिलाफ मामले की विशेष जांच टीमों (एसआईटी) की जांच के तरीके पर सवाल खड़े किए.