Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

ICC ने टी 20 वर्ल्ड कप से पहले जारी की टी 20 रैकिंग, चैंपियन ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर, कौन है नंबर वन ?

ICC T20 RANKING: आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले टी 20 की ताजा रैकिंग जारी कर दी है. बुधवार को जारी लिस्ट में दो बार की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप से पहले फार्म में आकर चौथा स्थान हासिल कर लिया है. 

ICC ने टी 20 वर्ल्ड कप से पहले जारी की टी 20 रैकिंग, चैंपियन ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर, कौन है नंबर वन ?

आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले टी 20 की ताजा रैकिंग जारी कर दी है. बुधवार को जारी लिस्ट में दो बार की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप से पहले फार्म में आकर चौथा स्थान हासिल कर लिया है. 

टी 20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरूआत से पहले आईसीसी ने टी 20 टीम की रैकिंग जारी कर दी है. भारत ने लगातार अपनी शानदार परफॉर्मेंस के साथ लिस्ट के शार्ष पर बनी हुई है. इंडिया के 264 रेटिंग अंक हैं. वहीं 2012 और 2016 की वीजेता टीम वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका की जमीन पर 3-0 से सरीज जीतकर लिस्ट में चौथा स्थान हासिल किया. टी 20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज की टीम का फॉर्म में आ गई है. 

लिस्ट में भारत का पड़ोसी पाकिस्तान छठे पर नंबर है. दक्षिण अफ्रीका की टीम सातवें स्थान पर खिसक गया है. वहीं 2021 चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया 257 अंक से दूसरे स्थान पर है, गत चैम्पियन इंग्लैंड 254 अंक से तीसरे और वेस्टइंडीज उससे दो अंक पीछे 252 अंक पर चौथे स्थान पर है. न्यूजीलैंड के 250 अंक हैं जबकि पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका दोनों के 244 अंक हैं. दशमलव की गणना में पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका से आगे है.