Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Natwar Singh Passes Away: कौन हैं नटवर सिंह ? जिन्होंने मरने से पहले अपने स्माकर के लिए खरीदी थी 6 बीघा जमीन

Natwar Singh Passes Away: राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले देश के पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का निधन रविवार को हो गया. उन्होंने आखिरी सांस गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में ली.

Natwar Singh Passes Away: कौन हैं नटवर सिंह ? जिन्होंने मरने से पहले अपने स्माकर के लिए खरीदी थी 6 बीघा जमीन
फाइल फोटो

Natwar Singh Passes Away: राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले देश के रविवार को हो गया. उन्होंने आखिरी सांस गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में ली.

यूपीए सरकार 1 में भारत के विदेश मंत्री रहे कुंवर नटवर सिंह का निधन रविवार को लंबी बिमारी के बाद गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में हो गया. वह मूल रूप से राजस्थान के भरतपुर जिले के जघीना गांव के रहने वाले थे. उनके निधन के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है. भरतपुर जिले के विकास के पीछे सबसे बड़ा योगदान नटवर सिंह का है. गांव वालों ने बताया कि नटवर सिंह को इस गांव से बहुत लगाव था. उन्होंने इस गांव के लिए बहुत कुछ किया. वह मिलनसार हंसमुख स्वभाव के थे. जब भी गांव का कोई व्यक्ति उनके पास काम लेकर के जाता था तो वह कभी खाली हाथ नहीं लौटा.

स्माकर बनाने के लिए खरीदी 6 एकड़ जमीन

नटवर सिंह की इच्छा थी कि मरने के बाद गांव में उनका स्माकर बनाया जाए. जिसके लिए उन्होंने 6 एकड़ जमीन खरीद रखी थी. उन्हें किताबे पढ़ने का भी बड़ा शौक था. उनकी लाइब्रेरी में करीब 10000 से ज्यादा पुस्तके मौजूद है. इसके साथ ही उन्हें 14 अलग-अलग भाषाओं का ज्ञान भी है और वह दोनों हाथों से लिखने में निपुण भी थे. उन्होंने अपने गांव के लिए सबसे पहले सड़क और फिर 10वीं और 12वीं स्कूल की बिल्डिंग का निर्माण भी करवाया था. 

"वन लाइफ इज नॉट इनफ': एन आटोबायोग्राफी' पुस्तक लिखी

पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने अपने जीवन काल में वन लाइफ इज नॉट इनफ: एन आटोबायोग्राफी नाम की एक पुस्तक लिखी है. जिसमें उन्होंने सोनियां गांधी के पीएम ना बनने के कारणों के बारे में विस्तार से बताया है. उनके पुत्र कुंवर जगत सिंह नदबई विधानसभा से विधायक हैं.

ये भी पढ़े-