Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Ratan Tata Death: चार बार मोहब्बत भी फिर भी नहीं हुई मुकम्मल,रतन टाटा ने खुद बताई थी रिश्ता टूटने की वजह !

Ratan Tata Death News: रतन टाटा, टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन, ने शादी क्यों नहीं की? जानिए उनकी अधूरी मोहब्बत और बिजनेस सफलता की कहानी।

Ratan Tata Death: चार बार मोहब्बत भी फिर भी नहीं हुई मुकम्मल,रतन टाटा ने खुद बताई थी रिश्ता टूटने की वजह !

भारतवासियों और उद्योग जगत को तब झटका लगा जब देश के अनमोल रत्न रतन टाटा के निधन की खबर सामने आई। कोई विश्वास नहीं कर पा रहा है कि करोड़ों लोगों के इंस्पिरेशन रतन टाटा दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। वह केवल बिनजेस नहीं बल्कि अपने अलग व्यक्तित्व के लिए जाने जाते थे। हर कोई उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी बातें जानने में दिलचस्पी रखता है। ऐसे में क्या आप जानते हैं आखिर टाटा ने शादी क्यों नहीं की , इसके पीछे उनकी अधूरी मोहब्बत थी या फिर कुछ और। 

ये भी पढ़ें-

क्यों रतन टाटा ने नहीं की शादी ?

बताया जाता है भले रतन टाटा ने शादी नहीं की हो लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि उन्हें प्यार नहीं हुआ। एक इंटरव्यू में खुद रतन टाटा ने इसका खुलासा किया था कि एक वक्त था जब उनके लाइफ में भी प्यार था,ये एक नहीं बल्कि चार आया। लेकिन रिश्तों की डोर शादी तक नहीं पहुंच सकी। इसके बाद उन्होंने पूरा ध्यान कारोबार में केंद्रित किया और टाटा ग्रुप को बुलंदियों तक ले गए। 

भारत में नहीं रहना चाहती थी प्रेमिका

रतन टाटा ने इंटरव्यू में कहा था कि मोहब्बत तो उन्हें हुई थी लेकिन वह उसे कभी आखिर तक नहीं ले जा सके। उन्होंने इस फैसले को सही बताया था। कहा था अगर शादी हो जाती तो परिस्थितियां और ज्यादा बिगड़ जाती। शादी के सवाल पर रतन टाटा ने खुलासा किया था कि उन्होंने जिंदगी में चार बार शादी करने की सोची लेकिन हर बार किसी न किसी कारण से पीछे हट गये। कहा-जहां तक मुझे याद है मैं सबसे ज्यादा सीरियस अमेरिका में हुआ। प्यार तो हुआ लेकिन शादी नहीं हो पाई। बता दें, रतन टाटा की प्रेमिका अमेरिका में रहती थीं,वह भारत नहीं आना चाहती थी। यही वजह रही कि दोनों क रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया और आखिर में उनकी प्रेमिका ने किसी और को अपना हमसफर बना लिया। इसे बाद रतन टाटा ने बिजनेस वर्ल्ड में ध्यान लगाया और टाटा ग्रुप का नेतृ्त्व करते हुए उसे बुलंदियों पर पहुंचाया। टाटा ग्रुप किचन से लेकर एयरलाइन तक अपनी धाक रखता है।