20 हजार रुपये के ईनामी सहित 2 आरोपी गिरफ्तार, महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर लूट की वारदात को दिया था अंजाम
धौलपुर शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 हजार रुपये के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक अन्य ईनामी आरोपी को भी गिरफ्त में लिया है. बता दें कि एक महिला की चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके नकदी जेवरात चुराकर ले गए थे.
धौलपुर शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 हजार रुपये के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक अन्य ईनामी आरोपी को भी गिरफ्त में लिया है. बता दें कि एक महिला की चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके नकदी जेवरात चुराकर ले गए थे.
थाना प्रभारी प्रमेंद्र रावत ने बताया कि साइबर सेल के कांस्टेबल हरवेंद्र सिंह की सूचना पर 20 हजार रुपये के ईनामी आरोपी राहुल गुप्ता और बन्टी नामदेव जोकि ग्वालियर का निवासी हैं उन्हें गिरफ्तार किया है.
24 मार्च को घटना को दिया था अंजाम
इन्होंने 24 मार्च 2024 को स्टेशन रोड धौलपुर के पास स्थित एक मकान में महिला को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया था और वहां से नगदी और आभूषणों को चुरा कर ले गए थे. उसी प्रकरण में शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज हुआ और कार्रवाई करते हुए दोनों को गुलाब बाग चौराहा धौलपुर के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों से घटना में शरीक अन्य आरोपियों और घटना के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है. इस दौरान पुलिस की कार्रवाई टीम में एएसआई जगदीश प्रसाद, कांस्टेबल धारा सिंह, रामरूप शामिल रहे.
रिपोर्ट- राहुल शर्मा