लोकसभा के दूसरे चरण के चुनाव में 11 बजे तक राजस्थान में हुआ 26.84% मतदान
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है, 11 बजे के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक राजस्थान में 26.84 फीसदी मतदान हुआ है। बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर बीजेपी के गढ़ जैसलमेर में अब तक सबसे ज्यादा हुआ मतदान।
Edited By: Poonam Nishad
Publish Time:
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है, 11 बजे के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक राजस्थान में 26.84 फीसदी मतदान हुआ है। बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर बीजेपी के गढ़ जैसलमेर में अब तक सबसे ज्यादा हुआ मतदान। वहीं, अलग-अलग 13 सीटों पर हुए मतदान के आंकड़ों की बात करें तो
जोधपुर-25.75
बाड़मेर-29.58
कोटा-28.30
जालोर-28.50
पाली-24.62
बांसवाड़ा-30.04
राजसमंद-25.58
उदयपुर-27.46
चित्तौड़गढ़-26.48
भीलवाड़ा-25.15
टोंक-सवाई माधोपुर-24
अजमेर-24.43
झालावाड़-बारां-28.88