Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

RAS का एग्जाम देने पहुंची युवती, एडमिट कार्ड निकला फर्जी

श्रीगंगानगर से एग्जाम देने पहुंची थी. युवती के पास फर्जी प्रवेश पत्र मिलने की बात सामने आई है. इसे लेकर भुपालपुरा थाने में मामला भी दर्ज हो कर लिया गया है.

RAS का एग्जाम देने पहुंची युवती, एडमिट कार्ड निकला फर्जी

राजस्थान के उदयपुर में आरएएस मेन्स एग्जाम (RAS Mains Exam) में फर्जी प्रवेश पत्र लेकर एक लड़की एग्जाम देने पहुंची जिसे पुलिस (Udaipur Police) ने धर दबोचा है. वह श्रीगंगानगर से एग्जाम देने पहुंची थी. युवती के पास फर्जी प्रवेश पत्र मिलने की बात सामने आई है. इसे लेकर भुपालपुरा थाने में मामला भी दर्ज हो कर लिया गया है.

ये भी पढ़े-

युवती का कहना है कि जब वह एडमिट कार्ड में लिखे एग्जाम सेंटर पर पहुंची तो पता लगा कि वहां उसके एग्जाम का सेंटर नहीं है. इसके बाद वह इसकी शिकायत करने कंट्रोल रूम पहुंची.

ये भी पढ़े- Jaipur News: विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने गुरु पूर्णिमा पर गुरुजन का अभिनंदन कर आशीर्वाद लिया 

कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक, युवती प्रवेश पत्र लेकर कंट्रोल रूम में आई थी. इस पर गलत आवेदन संख्या और रोल नंबर लिखे हुए थे. उन नंबर से जब महिला का एसएसओ आईडी खोला गया तो पता लगा कि वह एडमिट कार्ड इसी साल चार मार्च को हुई संगणक भर्ती एग्जाम का था. जबकि एडमिट कार्ड पर आरएएस एग्जाम का नाम और आरपीएससी का लोगो लगा था. इससे लगता है कि संगणक के प्रवेश पत्र को फर्जी तरीके से आरएएस एग्जाम के प्रवेश पत्र में बदलने की कोशिश की गई थी. हालांकि पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुटी गई है.