Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

दिल्ली, महाराष्ट्र के बाद उपमुख्यममंत्री दीया कुमारी अब हिमाचल प्रदेश में करेंगी प्रचार

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार करेंगी। दीया कुमारी का मंगलवार को जयपुर से शिमला लोकसभा क्षेत्र के नाहन पहुँच कर भाजपा उम्मीदवार सुरेश कुमार कश्यप के पक्ष में जनता से भारी मतदान की अपील करेंगी।

दिल्ली, महाराष्ट्र के बाद उपमुख्यममंत्री दीया कुमारी अब हिमाचल प्रदेश में करेंगी प्रचार
दिल्ली, महाराष्ट्र के बाद उपमुख्यममंत्री दीया कुमारी अब हिमाचल प्रदेश में करेंगी प्रचार

जयपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार करेंगी। दीया कुमारी का मंगलवार को जयपुर से शिमला लोकसभा क्षेत्र के नाहन पहुँच कर भाजपा उम्मीदवार सुरेश कुमार कश्यप के पक्ष में जनता से भारी मतदान की अपील करेंगी।

इससे पहले उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने रविवार को पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा के पक्ष में एक नारी सशक्तिकरण सम्मेलन को संबोधित किया। दीया कुमारी ने भारी संख्या में मौजूद महिलाओं से आवाह्न करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम के माध्यम से 33 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित किया है, जो एक ऐतिहासिक कदम है।

कांग्रेस पर हमला करते हुए दीया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस के पास ना नीति है, ना नीयत है और ना ही नेता है।

इससे पहले शुक्रवार के महाराष्ट्र के पुणे में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने पुणे से भाजपा उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल और बारामती से उम्मीदवार सुनेत्रा पवार के पक्ष में प्रवासी राजस्थानियों से वोट देने की अपील की। हज़ारों के की संख्या में उमड़े पुणे औऱ आसपास के प्रवासी राजस्थानियों से भाजपा को विजयी बनाने की अपील करते हुए दीया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को उनके कार्यकाल में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प लिया है और आम जनता का एक एक वोट मज़बूती देने का काम करेगा।  

राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान दीया कुमारी ने पच्चीस से ज्यादा सभाओं, एक दर्जन रोड शो और छह नामांकन रैलियों में शिकरत कर भाजपा के लिए समर्थन की अपील की है।