Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

रामस्वरूप कोली के बयान का संजना जाटव ने दिया मुंहतोड़ जवाब, कन्यादान वाली बात की निकाली हवा

बीजेपी नेता रामस्वरुप कोली के बयान के बाद अब भरतपुर सांसद संजना जाटव का भी बयान सामने आ गया है उन्होने विधायक के संपर्क में रहने की बात को सिरे से नकार दिया साथ ही कहा कि उनकी किसी से कोई बात नहीं हुई है।

This browser does not support the video element.

सांसद संजना जाटव का बयान

भरतपुर सांसद संजना जाटव ने रामस्वरुप कोली के बयान के बाद अब एक बयान जारी कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है, सबसे पहले तो उन्होने जनता जनार्दन को धन्यवाद दिया उन्होने कहा कि आज वो जो कुछ भी हैं जनता की वजह से हैं, जनता ने वोट करके आज उन्हे सांसद बनाया है इसलिए उन्होने सबसे पहले जनता को धन्यवाद किया फिर कहा कि उनकी किसी से भी कोई बातचीत नहीं हुई है और वो किसी भी विधायक के संपर्क में नहीं हैं उन्होने साफ तौर पर कहा कि उनकी किसी भी विधायक से कोई बात नहीं हुई है।

रामस्वरुप कोली ने क्या कहा था ?

दरअसल भारत रफ्तार के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान रामस्वरुप कोली ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को पहले निशाने पर लिया फिर कहा कि उन्होने संजना जाटव को कन्यादान में मैने वोट दिलवाये जिस वजह से वो चुनाव जीतीं।