Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ती गर्मी के बीच, एक ही दिन में सेना के जवान समेत 8 लोगों ने तोड़ा दम

राजस्थान में गर्मी के कहर से एक ही दिन में 8 लोगों की मौत की खबर आई है, जिसमें एक सेना के जवान का भी नाम शामिल है। मौसम विभाग ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और यूपी में 4 दिन के लिए हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र में भी लू का अलर्ट है। केरल में भारी बारिश के चलते 4 मौत हुई हैं। 

राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ती गर्मी के बीच, एक ही दिन में सेना के जवान समेत 8 लोगों ने तोड़ा दम

राजस्थान में गर्मी के कहर से एक ही दिन में 8 लोगों की मौत की खबर आई है, जिसमें एक सेना के जवान का भी नाम शामिल है। राजस्थान में गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, तो एक ही दिन में 8 लोगों ने गर्मी से दम तोड़ दिया है। सबसे बड़े सूबे राजस्थान के कई शहरों का पारा 50 डिग्री के करीब जा पहुंचा है। गुरुवार को सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 48.8 डिग्री दर्ज किया गया, जोकि 28 साल बाद इस शिखर पर पहुंचा है। इससे पहले साल 1995 में 49.9 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया था।

सेना के जवान समेत 8 लोगों की मौत

बीते दिन गर्मी ने रिकॉर्ड तोडा, तो राजस्थान में 8 लोगों ने दम। गुरुवार को सेना के जवान सहित 8 लोगों की मौत हो गई। बीकानेर महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्ध अभ्यास के दौरान भिवानी हरियाणा निवासी जवान संदीप कुमार की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद जवान की उपचार के दौरान सूरतगढ़ स्थित सेना अस्पताल में मौत हो गई। जालोर में एक महिला सहित चार लोगों की गर्मी से मौत हो गई। जोधपुर में एक खानाबदोश, भीलवाड़ा में कुल्फी बेचने वाले और जैसलमेर में 55 वर्षीय वृद्ध की हीट स्ट्रोक से मौत हो गई।

28 मई तक झेलनी होगी ये हीटवेव

जैसा कि गर्मी की शुरुआत में ही आंकड़े सामने आए थे, कि इस बार की गर्मी भीषण होगी और सामान्यता एत हीटवेव को 4 से 5 दिन की होती है, वो इस बार 15 दिन से ऊपर भी जा सकती है। तो बाड़मेर गुरुवार को भी देश का सबसे गर्म शहर घोषित किया गया। इसी के साथ ही सात शहरों में अधिकतम तापमान 47 डिग्री से अधिक दर्ज किए गए। मौसम विभाग की मानें तो आगामी दो दिनों में हीटवेव का असर और तेज होगा। रात और दिन के पारे में दो डिग्री तक और बढ़ोतरी होगी। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार 28 मई के बाद हीटवेव का असर थोड़ा कम होगा।

इन राज्यों में 4 दिन का रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और यूपी में 4 दिन के लिए हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र में भी लू का अलर्ट है। केरल में भारी बारिश के चलते 4 मौत हुई हैं। यहां 9 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।