Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

मतदान के बाद बोले अर्जुन राम मेघवाल 'जिस स्कूल में पढ़ाई की उसी स्कूल के मतदान केंद्र में मतदान किया', देखें वीडियो

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदान जारी है। राजस्थान में पहले फेज के मतदान में काफी जोश देखने को मिल रहा है। केंद्रीय मंत्री और बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन राम मेघवाल भी अपनी पत्नी संग वोट डालने पहुंचे।

This browser does not support the video element.

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदान जारी है। राजस्थान में पहले फेज के मतदान में काफी जोश देखने को मिल रहा है। केंद्रीय मंत्री और बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन राम मेघवाल भी अपनी पत्नी संग वोट डालने पहुंचे।

जिस स्कूल में पढाई, उसी स्कूल में मतदान - अर्जुन राम मेघवाल

अर्जुन राम मेघवाल वोट डालने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि मैंने जिस स्कूल में पढाई की उसी स्कूल के मतदान केंद्र में मतदान किया। जिस बूथ पर उन्होंने वोट किया, वो 175 बूथ संख्या थी। वहां लोग वोटिंग को लेकर काफी उत्साहित थे। अर्जुन राम मेघवाल का कहना है कि वोटिंग को लेकर लोगों को जोश देखकर लग रहा है कि बीकानेर संसदीय क्षेत्र का वोटिंग प्रतिशत अच्छा रहने वाला है।

शाम छह बजे तक होगी वोटिंग

वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी हैं, जोकि शाम 6 बजे तक चलती रहेगी। कुछ राज्यों में वोटिंग बदं होने का समय अलग भी है।  आपको बता दें, लोकसभा चुनाव के साथ ही आज अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की 92 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग होगी।

12 सीटों पर वोटिंग जारी

राजस्थान में लोकसभा की 12 सीटों पर पहले फेज की वोटिंग शुरू हो गई है। राजस्थान में लोकसभा की ये 12 सीटों में श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं।

16.63 करोड़ वोटर्स

चुनाव आयोग की मानें तो, पहले चरण में कुल 16.63 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं। जिसमें 8.4 करोड़ पुरुष और 8.23 करोड़ महिला वोटर्स हैं। इसी के साथ ही इनमें से 35.67 लाख वोटर्स ऐसे हैं, जो पहली बार वोट डालेंगे। वहीं, 20 -29 साल की उम्र के मतदाताओं की संख्या 3.51 करोड़ है। इनके लिए 1.87 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।